पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बने हुए कुछ ही महीने हुए हैं. लेकिन राजद की और से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का दबाव जदयू पर लगातार डाला जा रहा है. लग रहा है कि दोनों दलों में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. राजद और जदयू आमने सामने हैं, दोनों दलों की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. इनके पार्टियों के नेता बयानों के तीर चला रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता भी दोनों दलों के नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे (BJP Spokesperson Target RJD And JDU) हैं. ताजा बयान में बीजेपी की ओर से कहा गया है कि राजद और जदयू एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- जगदानंद के CM वाले बयान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है'
बिहार CM की कुर्सी पर RJD की नजर : बिहार में राजद और जदयू के बीच नूरा-कुश्ती का दौर जारी है. दोनों दलों के नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री की कुर्सी उनके पास ही रहना चाहिए. राजद नेता यह चाहते हैं कि तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल जाए तो CM नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के लिए याद तय कर दिया और कहा कि 2023 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे.
बिहार में महागठबंधन की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं : आपको बता दें कि इससे पहले राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को आश्रम चले जाने का सुझाव दिया था. राजद नेताओं के बयान पर जदयू की ओर से प्रतिवाद किया गया. जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह को खरी-खोटी सुनाई. दोनों दलों के बीच रिश्तों में आई खटास को लेकर भाजपा हमलावर है.
'राजद और जदयू एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं. भय, अनहोनी और एक-दूसरे को निपटाने की मानसिकता से ही जदयू और राजद गठबंधन की इतिश्री या परिणति सुनिश्चित होगी.' - निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता
जगदानंद के बयान पर CM नीतीश की सफाई : गौरतलब है कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) के पिछले दिनों तेजस्वी यादव को 2023 में बिहार का मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने के बयान पर (Tejashwi yadav Bihar CM in 2023) बिहार की सियासत गर्मा गई है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'काहे चिंता कर रहे हैं सब ठीक है.'
तेजस्वी यादव 2023 में CM बनेंगे, जगदानंद की सफाई: शुक्रवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा "अगर नीतीश कुमार 2024 में देश का नेतृत्व करेंगे तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का पद दे देंगे. यह मेरा बयान है और इसमें कोई समय-सीमा नहीं है."
"मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया. मैंने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के एक लोकप्रिय युवा नेता हैं और हर कोई उनकी ओर देख रहा है. उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया है और सीएम नीतीश कुमार ने इसे 20 लाख तक बढ़ा दिया है. महागठबंधन सरकार ने अब बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है. वह अपना वादा पूरा कर रही है." - जगदानंद सिंह, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष