पटना: बिहार महागठबंधन में चल रही बयानबाजी को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP Spokesperson Ramsagar Singh) ने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह की राजनीति देखी जा रही है, उससे स्पष्ट है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जहां मारो मारो की रणनीति अपनाकर नीतीश कुमार पर बयान दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से तेजस्वी यादव अब छोड़ो छोड़ो की राजनीति बिहार में कर रहे हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि अब राष्ट्रीय जनता दल को नीतीश कुमार पर विश्वास नहीं हो रहा है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष जहां जल्दबाजी में तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं तो वहीं तेजस्वी कह रहे हैं कि इसको लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जुटे नेता एक्सपायरी दवा की तरह- संजय जयसवाल
राजद का अब धैर्य खत्म: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव तो सीधा यही चाह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली भेजकर प्रधानमंत्री बनने की राजनीति में लगा दें और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें. उन्होंने कहा कि जितनी देर हो रही है, कहीं न कहीं राष्ट्रीय जनता दल का अब धैर्य खत्म होता दिख रहा है.
"नीतीश कुमार का राजनीतिक इतिहास है उन्होंने बीजेपी को ही नहीं जीतन राम मांझी को लालू यादव को सभी को धोखा दिया है और इस बार जो इन दोनो के बीच डील हुई है लगता है वो नीतीश कुमार पूरा नहीं कर रहे है यही कारण है की राजद और जदयू में तू तू मैं मैं शुरू हो गया है " - रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
परदे के पीछे हुआ था राजद-जदयू में डील : रामसागर सिंह ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं है और परदे के पीछे जो डील राजद और जदयू के बीच हुआ था. लगता है कहीं ना कहीं पेंच फंसा है. राजद के नेता उतावले होकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुपर सीएम की जो बात हो रही थी और जिस व्यवस्था को लेकर राजद के साथ मुख्यमंत्री गए हैं, लगता है अब उसके अनुरूप काम नहीं हो रहा है और दोनों दलों के बीच खटास बढ़ रही है.
ये भी पढ़ेंः मांझी का फिर विवादित बयान, बोले- 'राम भगवान नहीं... वो महज किरदार'