पटना: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP spokesperson Nikhil Anand) ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को कटघड़े में खड़ा कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लूट और हत्या के बढ़ते मामलों को लेकर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद विपक्ष को नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला करने का मौका मिल गया है.
ये भी पढ़ें: 'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए
-
क्या पटना में बिहटा अपराध का नया केंद्र बनता जा रहा है? ऐसी चिंता और भय हाल की घटनाओं से होने लगा है। माँ विन्ध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक भाई पिंटू जी की सरेआम हत्या अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है😪🙏😪
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार डीजीपी, पटना डीएम/ डीआईजी/एसएसपी इस घटना का व्यक्तिगत संज्ञान लें🙏
">क्या पटना में बिहटा अपराध का नया केंद्र बनता जा रहा है? ऐसी चिंता और भय हाल की घटनाओं से होने लगा है। माँ विन्ध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक भाई पिंटू जी की सरेआम हत्या अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है😪🙏😪
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021
बिहार डीजीपी, पटना डीएम/ डीआईजी/एसएसपी इस घटना का व्यक्तिगत संज्ञान लें🙏क्या पटना में बिहटा अपराध का नया केंद्र बनता जा रहा है? ऐसी चिंता और भय हाल की घटनाओं से होने लगा है। माँ विन्ध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक भाई पिंटू जी की सरेआम हत्या अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है😪🙏😪
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021
बिहार डीजीपी, पटना डीएम/ डीआईजी/एसएसपी इस घटना का व्यक्तिगत संज्ञान लें🙏
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर पटना के बिहटा में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बिहटा में एक तरफ IIT, NDRF, ESIMCH, NSMCH सहित अनगिनत उद्योग-धंधे और संस्थान खुल रहे हैं, वहीं दूसरी तरह लूट, छिनतई, चोरी, दुकानों के शटर तोड़ने, लूट तो आम बात है. अब डकैती और हत्या की घटनाएं भी हो रही हैं. बिहार डीजीपी, पटना के डीआईजी और एसएसपी इन घटनाओं का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें.'
-
बिहटा में एक तरफ IIT, NDRF ESIMCH, NSMCH सहित अनगिनत उद्योग-धंधे और संस्थान खुल रहे हैं वहीं दूसरी तरह लूट, छिनतई, चोरी, दुकानों के शटर तोड़ने, लूट तो आम बात है अब डकैती और हत्या की घटनायें भी हो रही है😪🙏😪
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार DGP, पटना DIG/SSP इन घटनाओं का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें🙏
">बिहटा में एक तरफ IIT, NDRF ESIMCH, NSMCH सहित अनगिनत उद्योग-धंधे और संस्थान खुल रहे हैं वहीं दूसरी तरह लूट, छिनतई, चोरी, दुकानों के शटर तोड़ने, लूट तो आम बात है अब डकैती और हत्या की घटनायें भी हो रही है😪🙏😪
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021
बिहार DGP, पटना DIG/SSP इन घटनाओं का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें🙏बिहटा में एक तरफ IIT, NDRF ESIMCH, NSMCH सहित अनगिनत उद्योग-धंधे और संस्थान खुल रहे हैं वहीं दूसरी तरह लूट, छिनतई, चोरी, दुकानों के शटर तोड़ने, लूट तो आम बात है अब डकैती और हत्या की घटनायें भी हो रही है😪🙏😪
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021
बिहार DGP, पटना DIG/SSP इन घटनाओं का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें🙏
उन्होंने एक और टवीट में लिखा, 'क्या पटना में बिहटा अपराध का नया केंद्र बनता जा रहा है? ऐसी चिंता और भय हाल की घटनाओं से होने लगा है. मां विन्ध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक भाई पिंटू जी की सरेआम हत्या अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार डीजीपी, पटना डीएम/ डीआईजी/एसएसपी इस घटना का व्यक्तिगत संज्ञान लें.'
ये भी पढ़ें: स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में NH-30 जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
निखिल आनंद के ट्वीट के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि सिर्फ बिहटा में ही नहीं पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. सरकार की तरफ से बिल्कुल भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने इस बारे में ट्वीट किया है, लेकिन सिर्फ ट्वीट कर देने से वो अपनी जिम्मेदारी से भाग नही सकते. उन्होंने कहा कि वो भी सरकार में हैं. जिस तरह बिहार में अपराध के ग्राफ बढ़े हैं, उसके लिए पूरे एनडीए सरकार ही जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें: बिहार में जंगलराज से भी बदतर स्थिति, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें नीतीश कुमार- अखिलेश सिंह
'कानून-व्यवस्था की हालत बिहार में इतनी खराब है कि लोगों की शिकायत तक दर्ज नहीं हो रही हैं और सरकार इसको लेकर मौन है. ऐसे में केवल ट्वीट कर देने से निखिल आनंद अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते'- चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने सफाई देते हुए कहा कि विपक्ष जो कानून-व्यवस्था को लेकर बातें कह रहा है, वो गलत है. उन्होंने दावा किया कि कहीं भी किसी भी तरह की घटना होती है तो अपराधी पकड़े जाते हैं. अजफर शम्सी ने कहा कि निखिल आनंद ने ट्वीट के जरिए मामले को सरकार के संज्ञान में लाने की कोशिश की है. हम भी सरकार के अंग हैं और हमारा फर्ज है कि हम सरकार को ऐसे मुद्दे पर संज्ञान लेने को लेकर कह सकते हैं. लिहाजा उनके ट्वीट को लेकर विपक्ष की बयानबाजी ठीक नहीं है.