ETV Bharat / city

राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से मिले पैसों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन- BJP - Rajiv Gandhi Foundation

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसा. उन्होंने देश की सभी समस्याओं के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार बताया.

bjp
bjp
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:07 PM IST

पटना: राजधानी में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से पैसे मिलने का खुलासा हुआ है. इससे ध्यान भटकाने के लिए ही कांग्रेस बेवजह प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस पर आरोप
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पहले कांग्रेस को बताना चाहिए कि किस तरह यूपीए सरकार में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े थे. अटल जी की सरकार के बाद देश के लिए रखे गए रिजर्व फंड को यूपीए सरकार ने कहां खर्च किया था. आज की तारीख में रिजर्व फंड जुटाने के लिए ही वर्तमान सरकार को डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. जो समस्या है उसकी जड़ कांग्रेस है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राहुल गांधी पर तंज
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के लोग देख रहे हैं कि वर्तमान में किस तरह भारत चीन को एलएसी पर जवाब दे रहा है. ऐसे में कांग्रेस को लग रहा है कि चीन से उनके संबंध खराब होंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के संबंध हमेशा चीन से अच्छे रहे हैं. अपनी छवि चीन के सामने अच्छी रखने के चक्कर में वो तरह-तरह की बेबुनियाद बातें जनता के सामने ला रहे हैं. जनता सब जानती है और समय आने पर फिर इन्हें जनता जवाब देगी.

सोमवार को पटना में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
बता दें कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है. 21 दिनों तक कीमतें बढ़ने के बाद रविवार को इस पर थोड़ी कमी देखने को मिली थी. लेकिन फिर सोमवार को कीमतें बढ़ गईं. बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पटना में कांग्रेस नेताओं ने साइकिल, बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का साइकिल मार्च, कहा- गूंगी-बहरी हो चुकी है सरकार

'विरोध जारी रहेगा'
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आरोप लगाया कि ये सरकार आंख और मुंह बंद कर काम करती है. उन्होंने कहा कि ये सरकार विरोध को नजरअंदाज करती है. हमारा काम है विरोध करना. महागठबंधन के सभी घटक दल अपनी तरह से विरोध कर रहे हैं और ये हमारा विरोध है.

पटना: राजधानी में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से पैसे मिलने का खुलासा हुआ है. इससे ध्यान भटकाने के लिए ही कांग्रेस बेवजह प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस पर आरोप
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पहले कांग्रेस को बताना चाहिए कि किस तरह यूपीए सरकार में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े थे. अटल जी की सरकार के बाद देश के लिए रखे गए रिजर्व फंड को यूपीए सरकार ने कहां खर्च किया था. आज की तारीख में रिजर्व फंड जुटाने के लिए ही वर्तमान सरकार को डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. जो समस्या है उसकी जड़ कांग्रेस है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राहुल गांधी पर तंज
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के लोग देख रहे हैं कि वर्तमान में किस तरह भारत चीन को एलएसी पर जवाब दे रहा है. ऐसे में कांग्रेस को लग रहा है कि चीन से उनके संबंध खराब होंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के संबंध हमेशा चीन से अच्छे रहे हैं. अपनी छवि चीन के सामने अच्छी रखने के चक्कर में वो तरह-तरह की बेबुनियाद बातें जनता के सामने ला रहे हैं. जनता सब जानती है और समय आने पर फिर इन्हें जनता जवाब देगी.

सोमवार को पटना में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
बता दें कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है. 21 दिनों तक कीमतें बढ़ने के बाद रविवार को इस पर थोड़ी कमी देखने को मिली थी. लेकिन फिर सोमवार को कीमतें बढ़ गईं. बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पटना में कांग्रेस नेताओं ने साइकिल, बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का साइकिल मार्च, कहा- गूंगी-बहरी हो चुकी है सरकार

'विरोध जारी रहेगा'
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आरोप लगाया कि ये सरकार आंख और मुंह बंद कर काम करती है. उन्होंने कहा कि ये सरकार विरोध को नजरअंदाज करती है. हमारा काम है विरोध करना. महागठबंधन के सभी घटक दल अपनी तरह से विरोध कर रहे हैं और ये हमारा विरोध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.