पटना: राजद ने नीतीश कुमार को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. पार्टी की ओर से कहा गया था कि नीतीश कुमार राजद नेताओं के संपर्क में थे और सरकार बनाने की कवायद चल रही थी. वहीं, राजद के आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी ने इसपर पलटवार किया है.
राजद नेता ने लगाए थे आरोप
बीते दिनों राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. शिवानंद तिवारी ने कहा था कि नीतीश कुमार राजद नेताओं के संपर्क में हैं. वह महागठबंधन में वापसी चाहते हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने राजद नेता के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन डूबती नैया है और उसमें कोई सवार होना नहीं चाहेगा.
'अबकी बार 200 पार'
संजय टाइगर ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है और 'अबकी बार 200 पार' का नारा बुलंद होगा. भाजपा नेता ने कहा कि राजद लोकसभा चुनाव में हार की हताशा नहीं छुपा पा रही है और अनर्गल आरोप लगा रही है.