ETV Bharat / city

विशेष दर्जे के मुद्दे पर BJP ने कहा- 'विपक्ष को बेचैन होने की जरूरत नहीं, केंद्र को लेना है अंतिम फैसला'

पिछड़ेपन को आगे रखकर जेडीयू नेता एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) देने की मांग करने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार विशेष राज्य का दर्जा को बिहार के लिए जरूरत बता रहे हैं. विपक्ष को भी मौका मिल गया है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:51 PM IST

पटना: राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की पहचान पिछड़े राज्यों के रूप में है. सीमित संसाधन में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना एक बड़ी चुनौती है. बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मजबूत विकल्प माना जाता रहा है, लेकिन स्पेशल स्टेटस का मुद्दा राजनैतिक दांव पेच में उलझ कर रह गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट (Niti Aayog Report Bihar) सामने आने के बात से स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर बिहार में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार को विशेष दर्जा: JDU की जिद.. तो BJP भी स्टैंड पर कायम, क्या कहते हैं जानकार..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर से स्पेशल स्टेटस की मांग की है. जेडीयू की ओर से कहा जा रहा है कि बिहार पिछड़ा राज्य है और ऐसे में बगैर स्पेशल स्टेटस के बिहार विकास नहीं कर सकता है. विपक्ष ने भी डबल इंजन की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं, स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष को बेचैन होने की जरूरत नहीं है.

स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी का बयान

''स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर विपक्ष को बेचैन होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पेशल स्टेटस की मांग कर रहे हैं, लेकिन पहले से ही स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बातचीत चल रही है और इस पूरे मसले पर अंतिम फैसला केंद्र को करना है.''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी का नीतीश पर तंजः 'सबसे ज्यादा जानकार तो नीतीशे कुमार हैं, आजादी के पहले जो..'

बता दें कि जेडीयू की तरफ से लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है और केंद्र सरकार पर दबाव भी बना रही है. सीएम नीतीश कुमार खुद कई बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर चुके हैं. लेकिन केंद्र ने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया. बीजेपी जहां अपने स्टैंड पर क्लियर है, वहीं आरजेडी इसे महज सियासत बता रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की पहचान पिछड़े राज्यों के रूप में है. सीमित संसाधन में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना एक बड़ी चुनौती है. बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मजबूत विकल्प माना जाता रहा है, लेकिन स्पेशल स्टेटस का मुद्दा राजनैतिक दांव पेच में उलझ कर रह गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट (Niti Aayog Report Bihar) सामने आने के बात से स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर बिहार में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार को विशेष दर्जा: JDU की जिद.. तो BJP भी स्टैंड पर कायम, क्या कहते हैं जानकार..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर से स्पेशल स्टेटस की मांग की है. जेडीयू की ओर से कहा जा रहा है कि बिहार पिछड़ा राज्य है और ऐसे में बगैर स्पेशल स्टेटस के बिहार विकास नहीं कर सकता है. विपक्ष ने भी डबल इंजन की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं, स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष को बेचैन होने की जरूरत नहीं है.

स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी का बयान

''स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर विपक्ष को बेचैन होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पेशल स्टेटस की मांग कर रहे हैं, लेकिन पहले से ही स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बातचीत चल रही है और इस पूरे मसले पर अंतिम फैसला केंद्र को करना है.''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी का नीतीश पर तंजः 'सबसे ज्यादा जानकार तो नीतीशे कुमार हैं, आजादी के पहले जो..'

बता दें कि जेडीयू की तरफ से लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है और केंद्र सरकार पर दबाव भी बना रही है. सीएम नीतीश कुमार खुद कई बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर चुके हैं. लेकिन केंद्र ने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया. बीजेपी जहां अपने स्टैंड पर क्लियर है, वहीं आरजेडी इसे महज सियासत बता रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.