पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी ऑफिस में पीएम मोदी की फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. इसके साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है.
कई नेता हुए शामिल
प्रदर्शनी में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सीपी ठाकुर सहित बिहार बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस प्रदर्शनी को बारीकी से देखा और प्रधानमंत्री के कामों की सराहना की.
प्रधानमंत्री मोदी को 69 वें जन्मदिन की बधाई
प्रदर्शनी देखने के बाद उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 69 वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनके जीवन और सरकार की उपलब्धियों पर यह प्रदर्शनी लगाई गई है. इसे देखकर लोग समझ सकते हैं कि किस तरह पीएम नरेंद्र मोदी साधारण परिवार में पैदा हुए और अपनी मेहनत के बल पर इन ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं.