ETV Bharat / city

ये क्या हो रहा है नीतीश जी.. पटना में छात्रा को गोली मारी.. फौजी की हत्या

पटना में फौजी की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज की वापसी हो रही है. तभी तो राजधानी पटना में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो..

Ravishankar Prasad Etv Bharat
Ravishankar Prasad Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:55 PM IST

पटना : बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravishankar Prasad) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सवाल पूछा है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पटना में दो जगहों पर हुये गोलीकांड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है. इस तरह दिन-दहाड़े कक्षा 9वीं की छात्रा पर गोली चलना बहुत ही दुःखद घटना है. कंकड़बाग में सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर देने पर भी बीजेपी सांसद ने सीधा सवाल किया है कि- नीतीश जी ये क्या हो रहा है, दो-तीन दिन में ही बिहार की क्या हालात हो गई है? अपराधी बेखौफ हो गये हैं, कानून का डर समाप्त हो गया है.

ये भी पढ़ें - पटना में अपराधी बेलगाम, कंकड़बाग इलाके में फौजी की गोली मारकर हत्या

नई सरकार पर प्रहार : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की राजधानी पटना जो मेरा लोक सभा क्षेत्र भी है, यहां पर ऐसी जघन्य घटनाओं का घटित होना साफ संकेत है कि बिहार जंगलराज की ओर लौट रहा है. इसका कारण यह है कि नई सरकार में जो नये निजाम बने है वो अपराधियों को बचा रहे है और उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर पर भी सवाल उठाया.

''पटना साहिब में स्कूल से लौट रही 9वीं कक्षा की लड़की को सरेआम गोली मार दी गई। ये सामान्य अपराधिक घटना नहीं है, अपराधियों के दिल से कानून का डर खत्म हो गया है. ये क्या हो रहा है नीतीश जी? ये संकेत देता है कि बिहार जंगलराज की तरफ लौट रहा है.'' रविशंकर प्रसाद, बिहार के पटना साहिब से सांसद

पटना में 16 साल की लड़की को गोली मारी : बता दें कि बुधवार को बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता की 16 साल की बेटी को गोली मार दी. बताया जाता है कि बेउर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ला से छात्रा जब कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी, उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया. छात्रा के गले में गोली लगी जिसके बाद आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है. हालांकि, मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

पटना में फौजी की गोली मारकर हत्या : वहीं, गुरुवार को पटना के कंकड़बाग इलाके में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि छुट्टी पर घर आये आर्मी के जवान को ड्यूटी के लिए ट्रेन पकड़ने के दौरान गोली मार दी गई. वारदात चंदन ऑटोमोबाइल शोरूम के पास की है. जहां दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने बबलू कुमार को गोली मार दी, जिसके बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

कानून मंत्री विवाद पर नीतीश को घेरा : बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh Controversy) को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ''पुलिस विभाग नई सरकार के दबाब में उक्त घटना पर लीपा-पोती कर रही है और अभियुक्त को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश-पत्र दिनांक 16/02/2017 में अपहरण एवं हत्या की साजिश में संलिप्तता पाकर उन्हें सरेंडर करके जमानत लेने के लिए कहा गया था, परन्तु इन्होंने पांच वर्ष तक सरेंडर नहीं किया.''

क्या है बिहार के नए कानून मंत्री से जुड़ा किडनैपिंग केस?: दरअसल, बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर अपहरण का आरोप है. सात साल पहले दानापुर थाना क्षेत्र के बिहटा इलाके में राजू सिंह का अपहरण हुआ था. जिसमें जांच के दौरान कार्तिक सिंह का भी नाम जुड़ गया था. जिसको लेकर दानापुर कोर्ट ने सम्मन जारी किया था. हालांकि कार्तिक सिंह का कहना है कि अनुसंधान के दौरान उनका नाम हटा दिया गया था. लेकिन, शपथ लेने के साथ ही कार्तिकेय सिंह विवादों में घिर गए. जिस दिन कार्तिकेय मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उन्हें उसी दिन कोर्ट में सरेंडर करना था.

कृषि मंत्री पर लगा 'चावल घोटले' का आरोप : बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर पर भी सवाल उठाया. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि नये कृषि मंत्री चावल घोटाला मामले में संलिप्त पाए गए है. अगर कृषि मंत्री ही चावल घोटाले में संलिप्त पाये जाते हैं तो बिहार में किसानों का भविष्य कैसा होगा?

क्या है बिहार का चावल घोटाला ? : बता दें कि बिहार के सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है. बिहार में 2013-2014 में चावल घोटाला हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने चावल जमा नहीं कराया और उसे गबन कर गए. सुधाकर सिंह पर केस भी हुआ. यह केस अभी लंबित है. विवाद बढ़ने पर सुधाकर सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.

आरोपों पर क्या बोले सुधाकर सिंह? : बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह मामला विचाराधीन है, मैं सजायाफ्ता तो हूं नहीं. यह 2013 का मामला है तो यह सवाल मुझसे आज क्यों पूछा जा रहा है. इस तरह के केस ज्यादातर राजनेताओं पर होते हैं. अगर कोर्ट मुझे दोषी ठहराता है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.

पटना : बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravishankar Prasad) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सवाल पूछा है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पटना में दो जगहों पर हुये गोलीकांड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है. इस तरह दिन-दहाड़े कक्षा 9वीं की छात्रा पर गोली चलना बहुत ही दुःखद घटना है. कंकड़बाग में सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर देने पर भी बीजेपी सांसद ने सीधा सवाल किया है कि- नीतीश जी ये क्या हो रहा है, दो-तीन दिन में ही बिहार की क्या हालात हो गई है? अपराधी बेखौफ हो गये हैं, कानून का डर समाप्त हो गया है.

ये भी पढ़ें - पटना में अपराधी बेलगाम, कंकड़बाग इलाके में फौजी की गोली मारकर हत्या

नई सरकार पर प्रहार : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की राजधानी पटना जो मेरा लोक सभा क्षेत्र भी है, यहां पर ऐसी जघन्य घटनाओं का घटित होना साफ संकेत है कि बिहार जंगलराज की ओर लौट रहा है. इसका कारण यह है कि नई सरकार में जो नये निजाम बने है वो अपराधियों को बचा रहे है और उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर पर भी सवाल उठाया.

''पटना साहिब में स्कूल से लौट रही 9वीं कक्षा की लड़की को सरेआम गोली मार दी गई। ये सामान्य अपराधिक घटना नहीं है, अपराधियों के दिल से कानून का डर खत्म हो गया है. ये क्या हो रहा है नीतीश जी? ये संकेत देता है कि बिहार जंगलराज की तरफ लौट रहा है.'' रविशंकर प्रसाद, बिहार के पटना साहिब से सांसद

पटना में 16 साल की लड़की को गोली मारी : बता दें कि बुधवार को बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता की 16 साल की बेटी को गोली मार दी. बताया जाता है कि बेउर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ला से छात्रा जब कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी, उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया. छात्रा के गले में गोली लगी जिसके बाद आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है. हालांकि, मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

पटना में फौजी की गोली मारकर हत्या : वहीं, गुरुवार को पटना के कंकड़बाग इलाके में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि छुट्टी पर घर आये आर्मी के जवान को ड्यूटी के लिए ट्रेन पकड़ने के दौरान गोली मार दी गई. वारदात चंदन ऑटोमोबाइल शोरूम के पास की है. जहां दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने बबलू कुमार को गोली मार दी, जिसके बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

कानून मंत्री विवाद पर नीतीश को घेरा : बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh Controversy) को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ''पुलिस विभाग नई सरकार के दबाब में उक्त घटना पर लीपा-पोती कर रही है और अभियुक्त को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश-पत्र दिनांक 16/02/2017 में अपहरण एवं हत्या की साजिश में संलिप्तता पाकर उन्हें सरेंडर करके जमानत लेने के लिए कहा गया था, परन्तु इन्होंने पांच वर्ष तक सरेंडर नहीं किया.''

क्या है बिहार के नए कानून मंत्री से जुड़ा किडनैपिंग केस?: दरअसल, बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर अपहरण का आरोप है. सात साल पहले दानापुर थाना क्षेत्र के बिहटा इलाके में राजू सिंह का अपहरण हुआ था. जिसमें जांच के दौरान कार्तिक सिंह का भी नाम जुड़ गया था. जिसको लेकर दानापुर कोर्ट ने सम्मन जारी किया था. हालांकि कार्तिक सिंह का कहना है कि अनुसंधान के दौरान उनका नाम हटा दिया गया था. लेकिन, शपथ लेने के साथ ही कार्तिकेय सिंह विवादों में घिर गए. जिस दिन कार्तिकेय मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उन्हें उसी दिन कोर्ट में सरेंडर करना था.

कृषि मंत्री पर लगा 'चावल घोटले' का आरोप : बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर पर भी सवाल उठाया. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि नये कृषि मंत्री चावल घोटाला मामले में संलिप्त पाए गए है. अगर कृषि मंत्री ही चावल घोटाले में संलिप्त पाये जाते हैं तो बिहार में किसानों का भविष्य कैसा होगा?

क्या है बिहार का चावल घोटाला ? : बता दें कि बिहार के सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है. बिहार में 2013-2014 में चावल घोटाला हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने चावल जमा नहीं कराया और उसे गबन कर गए. सुधाकर सिंह पर केस भी हुआ. यह केस अभी लंबित है. विवाद बढ़ने पर सुधाकर सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.

आरोपों पर क्या बोले सुधाकर सिंह? : बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह मामला विचाराधीन है, मैं सजायाफ्ता तो हूं नहीं. यह 2013 का मामला है तो यह सवाल मुझसे आज क्यों पूछा जा रहा है. इस तरह के केस ज्यादातर राजनेताओं पर होते हैं. अगर कोर्ट मुझे दोषी ठहराता है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.