ETV Bharat / city

नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा पूरी करने के लिए BJP तैयार, MLA ने कहा- 'जो वो चाहेंगे सो होगा'

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने कहा कि नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा (Nitish Kumar wants to Become Rajya Sabha MP) जरूर पूरी होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की सारी इच्छा पूरी होती है और कुछ लोगों का ख्वाब हमेशा ख्वाब ही रह जाता है. मुख्यमंत्री ऐसा नेता हैं, जो वो चाहेंगे सो होगा.

नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा
नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 3:26 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जब से राज्यसभा जाने की अपनी अधूरी इच्छा का इजहार किया है, उनके केंद्र में जाने की अटकलें तेज होने लगी है. चर्चा है कि अगर वो केंद्र की सत्ता में जाते हैं तो उनकी जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री हो सकता है. इस बीच बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने कहा कि अगर सीएम राज्यसभा या केंद्र में जाना चाहते हैं तो हमलोग भी उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भी चाहेंगे कि उनकी ये इच्छा जरूर पूरी हो.

ये भी पढ़ें: BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?

नीतीश कुमार की इच्छा पूरी करेगी बीजेपी: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो भी इच्छा होगी, वह जरूर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जिनकी हर ख्वाहिश पूरी होगी. विधायक ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम लोग उसके साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के चहेरे पर उन्होंने कहा कि जब छोटे-छोटे दल चाहते हैं कि उनके दल का मुख्यमंत्री हो हम लोगों की तो बड़ी पार्टी है. ऐसे में हम लोग क्यों नहीं चाहेंगे कि हमारे दल का कोई नेता बिहार का मुख्यमंत्री बने.

"अगर केंद्र में जाने की उनकी इच्छा है तो जरूरी पूरी होगी. कुछ लोगों की सारी इच्छा पूरी होती है और कुछ लोगों का ख्वाब हमेशा ख्वाब ही रह जाता है. माननीय नीतीश जी ऐसा नेता हैं, जो वो चाहेंगे सो होगा. दिल्ली चाहेगा तो हमलोग भी चाहेंगे. जो भी होगा, हमलोग नेतृत्व के दिशा निर्देश का इंतजार करेंगे"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक, बीजेपी

राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? : दरअसल, बुधवार को संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो राज्यसभा जाएं. विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम ने बिहार विधानसभा में अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''वह किसी भी समय राज्यसभा के सदस्य बनना चाहते हैं.'' आपको बता दें कि नीतीश बिहार विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. अगर वह राज्यसभा का रुख करते हैं तो सभी सदनों के सदस्यों के रूप में उनका नाम अंकित हो जाएगा. नीतीश अगर राज्यसभा जाते हैं तो वे उस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जो संसद और विधानसभा के सभी सदनों के सदस्य रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जब से राज्यसभा जाने की अपनी अधूरी इच्छा का इजहार किया है, उनके केंद्र में जाने की अटकलें तेज होने लगी है. चर्चा है कि अगर वो केंद्र की सत्ता में जाते हैं तो उनकी जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री हो सकता है. इस बीच बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने कहा कि अगर सीएम राज्यसभा या केंद्र में जाना चाहते हैं तो हमलोग भी उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भी चाहेंगे कि उनकी ये इच्छा जरूर पूरी हो.

ये भी पढ़ें: BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?

नीतीश कुमार की इच्छा पूरी करेगी बीजेपी: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो भी इच्छा होगी, वह जरूर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जिनकी हर ख्वाहिश पूरी होगी. विधायक ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम लोग उसके साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के चहेरे पर उन्होंने कहा कि जब छोटे-छोटे दल चाहते हैं कि उनके दल का मुख्यमंत्री हो हम लोगों की तो बड़ी पार्टी है. ऐसे में हम लोग क्यों नहीं चाहेंगे कि हमारे दल का कोई नेता बिहार का मुख्यमंत्री बने.

"अगर केंद्र में जाने की उनकी इच्छा है तो जरूरी पूरी होगी. कुछ लोगों की सारी इच्छा पूरी होती है और कुछ लोगों का ख्वाब हमेशा ख्वाब ही रह जाता है. माननीय नीतीश जी ऐसा नेता हैं, जो वो चाहेंगे सो होगा. दिल्ली चाहेगा तो हमलोग भी चाहेंगे. जो भी होगा, हमलोग नेतृत्व के दिशा निर्देश का इंतजार करेंगे"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक, बीजेपी

राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? : दरअसल, बुधवार को संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो राज्यसभा जाएं. विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम ने बिहार विधानसभा में अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''वह किसी भी समय राज्यसभा के सदस्य बनना चाहते हैं.'' आपको बता दें कि नीतीश बिहार विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. अगर वह राज्यसभा का रुख करते हैं तो सभी सदनों के सदस्यों के रूप में उनका नाम अंकित हो जाएगा. नीतीश अगर राज्यसभा जाते हैं तो वे उस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जो संसद और विधानसभा के सभी सदनों के सदस्य रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.