पटना: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर जिस तरीके से तालिबान ने कब्जा कर लिया है उसको लेकर बुधवार को बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) बचौल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे भारत में कोई खतरा नहीं होने वाला है और जिन लोगों को डर लग रहा है वह अफगानिस्तान चले जाएं.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं? CM नीतीश बोले- 'नहीं पता'
बीजेपी विधायक ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको भारत में डर लग रहा है वो अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल डीजल भी सस्ता है. तब भारत की खूबी का पता चलेगी. वहां किस तरीके से जंगल में भी एक कानून होता है और किस तरह का राज हो गया है. जहां ना महिलाओं को अधिकार है. स्कूल कॉलेज को उड़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हवाई जहाज की पंखुड़ियों पर बैठकर लोगों को भागना पड़ा है और तीन आदमियों की गिरने से मौत भी हो गई वह दुखद है.
विपक्ष का काम है कुछ न कुछ कहना. भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान तालिबान बनेगा. विपक्ष इस बात को नहीं समझ रहा है. वोट के चश्मे से सबकुछ देख रहा है. मैं देशप्रेमियों और राष्ट्रभक्तों से निवेदन करता हूं कि वो देखें अफगानिस्तान को और उससे कुछ सीख लें.- हरी भूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक
दरअसल जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि हमारे सभी भारतीय को सुरक्षित लाना भारत सरकार की जिम्मेवारी है. उनका कहना है कि तालिबान का किससे क्या रिश्ता है और कौन सी राजनीतिक पार्टी क्या लाभ लेती है ये तो समय तय करेगा. लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की घटना ठीक नहीं है. इसी पर बीजेपी विधायक ने निशाना साधा और कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटना सही नहीं है.
गौरतलब है कि तालिबान एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता में लौट आया है. ऐसे में दूसरे देशों के रहने वाले वतनवापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारत सरकार लगातार भारतीयों को वापस लाने के लिए सेना के हवाई जहाज का इस्तेमाल कर रही है. अब तक अफगानिस्तान में फंसे सैकड़ों भारतीयों को वतन लाया जा चुका है.
इसी मुद्दे पर बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने प्रतिक्रिया देते हुए विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा लेकिन भारत के अफगानिस्तान बनने की बात भी कह डाली. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार सभी तरह से सक्षम है और किसी भी कीमत पर भारत और भारतीयों को अफगानिस्तान के हालात से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
इधर अफगानिस्तान (Afghanistan) मामले में तमाम विपक्षी दलों की चुप्पी पर बीजेपी ने पहले भी सवाल खड़े किए थे. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा है कि तालिबान ने बर्बर तरीके से अफगानिस्तान पर कब्जा (Taliban Capture Afghanistan) किया. कांग्रेस और वामपंथी दल इस मामले में चुप क्यों हैं?
यह भी पढ़ें- लोकतंत्र का गला घोंट रहे आतंकी, चुप क्यों हैं कांग्रेस और वामपंथी दल: अश्विनी चौबे
वहीं अफगानिस्तान संकट (Afghanistan crisis) पर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कोशिशों के बाद भारतीय उच्चायोग (Indian Embassy) से लोगों को लाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भारतीयों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला जारी है.
यह भी पढ़ें- अफगान संकट पर शाहनवाज ने जताई चिंता, कहा- भारतीयों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी