पटना: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काफी जोशीले अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन अलग अलग ढंग से मनाया. इस मौके पर बीजेपी पटना महानगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के बेहतर स्वास्थ्य, लंबी आयु की कामना करते हुए हवन किया.
'देवी मां अपना आशीर्वाद बनाए रखें'
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता, उपाध्यक्ष पिंकू मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जो आयाम दिया है उससे पूरी दुनिया भारत को विश्व गुरु मानती है. प्रधानमंत्री ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपना और भारत का कीर्तिमान स्थापित किया है. उनपर देवी मां अपना आशीर्वाद बनाए रखें.
मां दुर्गा मन्दिर में हवन
पीएम मोदी के लिये युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मां दुर्गा मन्दिर में हवन किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि देश को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद. हम देवी मां से प्रार्थना करते है कि उनका जन्मदिन बार-बार आए.