पटना (दानापुर): राजधानी से सटे दानापुर में बीजेपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव की हत्या कर दी गई है. मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें दानापुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मारी गई पांच गोलियां
मृतक कवींद्र यादव दानापुर विधायक आशा सिन्हा के संबंधी भी बताए जाते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला में मोटरसाइकिल सवार हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने सरारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उन्हें पांच गोलियां मारी गई.
कैंप कर रही कई थानों की पुलिस
गंभीर रूप से घायल कवींद्र को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए. जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है.