पटना : नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार (BJP Leader Pramod Kumar) ने कहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से तो अपना घर संभल नहीं रहा है, मणिपुर में 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये. जो अपने घर को नहीं संभाल रहे हैं वह देश क्या संभालेंगे. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें - मिशन 2024 पर नीतीश कुमार, एक क्लिक में देखिए दो दिनों में क्या क्या हुआ
BJP ने नीतीश को कहां से कहां पहुंचाया : बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जेपी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे. लेकिन पहले लालू यादव कांग्रेस की गोद में बैठ गए और अब नीतीश कुमार कांग्रेस युक्त भारत की बात कर रहे हैं. बीजेपी ने इनको केंद्र में मंत्री बनाया. 2000 में मुख्यमंत्री बना दिया लेकिन विश्वास मत हासिल नहीं कर सके. न्याय यात्रा में अरुण जेटली ने संजय झा को मदद के लिए भेजा था. फिर जब बीजेपी आई तो इन्हें मुख्यमंत्री बनाया.
''बीजेपी ने नीतीश कुमार को कहां से कहां पहुंचाया और अब वह बीजेपी के बारे में बोल रहे हैं. गांधीजी की नैतिकता की बात करते हैं. उनके सिद्धांत की बात करते हैं. इनका कौन सा सिद्धांत है. इन्हें नैतिकता नहीं है, बीजेपी के बारे में बोलने की.''- प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री, बीजेपी
दरअसल, नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने में लगे हैं. तीन दिवसीय दौरे पर गए सीएम नीतीश राहुल गांझी, कुमारस्वामी, सीताराम येचुरी, डी राजा, अरविंद केजरीवाल और प्रकाश चौटाला से मुलाकात कर चुके हैं. 2024 में विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में नीतीश कुमार लगे हैं.