पटना: बिहार में मॉनसून कब दस्तक देगा (Monsoon In Bihar), इसको लेकर लोगों के मन में उत्सुक्ता बनी हुई है. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर बिहार में मॉनसून कब आएगा? ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बिहार में कब इसकी एंट्री हो सकती है. चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से बिहार में मानसून पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मानसून अपने तय समय पर ही पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें- CYCLONE YAAS: पटना के कई इलाके जलमग्न, लोग बोले- यह तूफान नहीं, नगर निगम का कमाल
3 जून केरल में मॉनसून की दस्तक
वैसे तो इसकी जानकारी पर पूर्ण मुहर कोई भी नहीं लगा सकता है. पर जो संभावना जतायी जा रही है उसके अनुसार दो सप्ताह के अंदर बिहार में इसकी एंट्री हो जाएगी. चूंकि देशभर में सबसे पहले केरल में मॉनसून दस्तक देता है. कहा जा रहा है कि 3 जून को दक्षिण भारत के इस राज्य में मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश
प्री मानसून में हुई काफी अच्छी बारिश
हालांकि, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार में मानसून का सटीक पूर्वानुमान 1 जून को लगाया जाएगा. पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल मानसून के शुरुआत होने में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि प्री मानसून में बारिश काफी अच्छी हुई है और अब तक करीब 30 से 35% अधिक बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इन 11 जिलों में बिगड़ रहा मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना
13 जून को बिहार में इंटर कर सकता है मॉनसून
इस वर्ष बिहार में मानसून जून महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में एंट्री करेगा. फिलहाल पूर्व अनुमान के अनुसार 13 जून को बिहार में मॉनसून इंटर कर सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून सामान्य से थोड़ा कमजोर रहेगा. बता दें कि पिछले दो-तीन वर्षों में सामान्य तौर पर मानसून बिहार में 10 से 12 जून के आसपास इंटर करता है पिछले साल मॉनसून ने बिहार में 13 जून को दस्तक दी थी.