पटनाः अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर दलपती एवं ग्राम रक्षा दल ने रविवार को पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन अखिल भारतीय सैनिक एवं असैनिक महासंघ के बैनर तले किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन और सरकार विरोधी नारे जमकर लगाए.
संघ ने इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष दलपतियों को पंचायत सेवक नियुक्त, बिहार पुलिस की बहाली में ग्राम रक्षा दल को आरक्षण की व्यवस्था की जाए और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण हेतु नीति बनाई जाने की मांग की.
मांगें नहीं हुई पूरी तो होगा आंदोलन
प्रदर्शनकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने अबतक हमारी मांगों पर किसी तरह की पहल नहीं की है. यह हमारे लिए काफी दुखद है. प्रदर्शनकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है. तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे.