पटना/बेगूसराय: बिहार एसटीएफ ( Bihar STF ) को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अमरजीत पासवान पिता गोविंद पासवान जिला बेगूसराय को बेगूसराय जिला अंतर्गत नावकोठी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार ( Bihar STF Arrested Criminal Amarjit Paswan ) किया है. STF के द्वारा इसकी गिरफ्तारी के साथ-साथ इसके पास से दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार एसटीएफ की कार्रवाई, UP में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़
बता दें कि इसके खिलाफ बेगूसराय थाना अंतर्गत कई थानों में हत्या और लूट जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को इसकी तलाश कई दिनों से थी. आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके गिरफ्तारी के बाद कई गिरोहों का भी पता चल सकता है.
ये भी पढ़ें- Bihar STF ने अपराधी आर्यन यादव को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले बिहार एसटीएफ की टीम ने मधुबनी और सुपौल जिला का कुख्यात वांछित अपराधी आर्यन यादव उर्फ पंकज को गिरफ्तार ( STF Arrested Criminal Aryan Yadav ) किया. पकंज की गिरफ्तारी 5 जनवरी को पूर्णिया जिले के नगर थाना इलाके से हुई थी. आर्यन यादव के विरुद्ध अररिया, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी और पूर्णिया में रंगदारी के 10 संवेदनशील मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में इसने मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र में दवा व्यवसायी विवेकानंद भारती को रंगदारी के लिए गोली मार जख्मी कर दिया था. फुलपरास के ही कृष्ण हार्डवेयर दुकान तथा घोघरडीह ईंट भट्टा मालिक पर रंगदारी के लिए गोली भी चलायी थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP