पटना: राजधानी के बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में 'यह देश है मेरा' थीम पर देशभक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राजधानी समेत राज्य के कई जिलों से आए 6 से 15 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक डांस कर सभी का दिल जीत लिया.
देशभक्ति गीतों पर बांधा समा
प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को तैयारी के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था. वहीं, 5 मिनट से ज्यादा होने पर उनकी निगेटिव मार्किंग की जा रही थी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जावां, देश रंगीला रंगीला, वंदे मातरम जैसे देशभक्ति गानों पर डांस कर समा बांध दिया. सभागार में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया.
जागृत होती है देशभक्ति की भावना
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद तोदी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है. उन्होंने कहा कि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन स्वतंत्रता दिवस के बाद हर साल इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है. कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके कार्यों को याद किया जाता है.