पटना: कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) की रफ्तार को देखते हुए दानापुर में सेना का सीएसडी कैंटीन बंद (Army CSD canteen in Danapur) कर दिया गया है. बताया जाता है कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर नाईट कर्फ्यू लगाये जाने के बाद सेना ने सीएसडी कैटीन को 21 जनवरी तक बंद कर दिया है. झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्याल के सैन्य अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर सेना ने सीएसडी कैटीन को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 2016 में पति ने जलाकर की थी पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कैंटीन को बंद किया गया है. सेना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही सैन्य क्षेत्रों के एंट्री प्वाइंट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर दी गई है. पूर्णतया स्वस्थ व्यक्ति की ही सैन्य क्षेत्रों, यूनिटों और मुख्यालयों में एंट्री होगी. दरअसल, सेना इस बात को लेकर बहुत ज्यादा सजग है कि किसी भी तरह इस वायरस का प्रकोप जवानों और अधिकारियों तक न पहुंचे.
बता दें कि बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है.
पांच जनवरी को प्रदेश में कुल 2379 नए मामले सामने आए थे. जबकि 289 मरीज ही स्वस्थ हुए थे. वहीं, इससे पहले यानी 4 जनवरी के आंकडों पर एक नजर डालें तो 24 घंटों के दौरान 1659 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी. बीते दो दिनों के दौरान रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगभग दो गुना बढ़ोत्तरी हुई है.
ये भी पढ़ें: पटना के दानापुर में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP