पटना : राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या (Udaipur Murder Case) कर दी गई. शहर के बीचोंबीच मालदास स्ट्रीट इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी. इसके बाद समुदाय विशेष के दो युवक उसे लगातार धमकी दे रहे थे. युवक ने पिछले दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन मंगलवार को जैसे उसने दुकान खोली तो दो लोग कपड़े सिलाने के नाम पर आए. इस दौरान कपड़े का नाप लेते वक्त युवकों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें - Murder in Udaipur : शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट
बिहार के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया : इस घटना को लेकर पूरे देश में निंदा हो रही है. बिहार के नेताओं ने भी इस घटना को काफी दुखद बताया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तो आरोपियों को सरेआम फांसी देने की मांग कर दी है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दरिंदो को तुरंत सजा मिले. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अक्षम्य अपराध!
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, ''धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चला बीच चौराहे पर फांसी दी जाए, ताकि धर्म के आड़ में कोई दुबारा ऐसी हरकत ना कर पाए.''
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ''उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है. धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दूसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है. दरिंदो को तुरंत सजा मिले. आइए, हम सब मिलकर बापू-बाबा साहेब का समतावादी सहिष्णु देश फिर से बनायें.''
संजय जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा, ''उदयपुर की घटना किसी भी स्वस्थ समाज में स्वीकार्य नहीं है. मजहबी धर्मान्धता समाज के लिए बेहद खतरनाक है. एक गरीब दर्जी कन्हैया लाल जी का जिहादी तत्व द्वारा हत्या कांग्रेस व विपक्षी दलों के दशकों के छद्म सेक्युलरिज्म व उनकी सरकारों में बढ़ते मनोबल का दूषित परिणाम है. अक्षम्य अपराध!''