ETV Bharat / city

आरक्षण पर संघ प्रमुख के बयान को RJD ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, BJP ने किया बचाव - bjp mla sanjay saravagi

आरक्षण पर एक बार फिर सियासत जारी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने कहा कि भागवत समय-समय पर आरक्षण पर बयान देकर अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:56 PM IST

पटना: आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने भागवत पर चुटकी लेते हुए कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए आरएसएस प्रमुख आरक्षण का जिक्र करते रहते हैं.

'चर्चा में आना चाहते हैं भागवत'
काफी समय से राजनीति से नदारद रहे तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही आरक्षण के मद्देनजर मोहन भागवत के बयान को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. अब उनकी पार्टी के विधायक समीर महासेठ ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भागवत समय-समय पर आरक्षण पर बयान देकर अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि देश में नरेंद्र मोदी की अधिक चर्चा हो रही है और इसलिए आरक्षण का जिक्र करते हैं. इसके अलावा ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है.

आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया

'देश से आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा'
वहीं, बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण लागू है. प्रधानमंत्री ने भी कई बार कहा है कि देश से आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा. इस विषय पर कहीं कोई दो राय नहीं है.

रविवार को मोहन भागवत ने दिया था बयान
बता दें कि रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जो लोग आरक्षण के समर्थन में हैं, उन्हें अपनी बात रखते वक्त ऐसे लोगों का भी ख्याल करना चाहिए, जो आरक्षण के खिलाफ हैं. उसी तरह जो लोग आरक्षण के खिलाफ हैं, उन्हें अपनी चर्चा में आरक्षण का समर्थन करने वाले लोगों को भी शामिल करना चाहिए. दोस्ताना माहौल में दोनों विचारों पर चर्चा होनी चाहिए.

पटना: आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने भागवत पर चुटकी लेते हुए कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए आरएसएस प्रमुख आरक्षण का जिक्र करते रहते हैं.

'चर्चा में आना चाहते हैं भागवत'
काफी समय से राजनीति से नदारद रहे तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही आरक्षण के मद्देनजर मोहन भागवत के बयान को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. अब उनकी पार्टी के विधायक समीर महासेठ ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भागवत समय-समय पर आरक्षण पर बयान देकर अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि देश में नरेंद्र मोदी की अधिक चर्चा हो रही है और इसलिए आरक्षण का जिक्र करते हैं. इसके अलावा ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है.

आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया

'देश से आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा'
वहीं, बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण लागू है. प्रधानमंत्री ने भी कई बार कहा है कि देश से आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा. इस विषय पर कहीं कोई दो राय नहीं है.

रविवार को मोहन भागवत ने दिया था बयान
बता दें कि रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जो लोग आरक्षण के समर्थन में हैं, उन्हें अपनी बात रखते वक्त ऐसे लोगों का भी ख्याल करना चाहिए, जो आरक्षण के खिलाफ हैं. उसी तरह जो लोग आरक्षण के खिलाफ हैं, उन्हें अपनी चर्चा में आरक्षण का समर्थन करने वाले लोगों को भी शामिल करना चाहिए. दोस्ताना माहौल में दोनों विचारों पर चर्चा होनी चाहिए.

Intro:पटना-- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर चर्चा को लेकर दिए बयान से एक बार फिर से सियासत शुरू है बिहार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के विधायक समीर महासेठ ने कहा की चर्चा में बने रहने के लिए आर एस एस प्रमुख आरक्षण का जिक्र करते रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है देश में नरेंद्र मोदी की ही अधिक चर्चा हो रही है और इसलिए आरक्षण का जिक्र कर चर्चा में आना चाहते हैं क्योंकि सबको पता है इस पर कुछ नहीं होना है।


Body: तेजस्वी यादव पटना लौटते ही आरक्षण को लेकर मोहन भागवत के बयान पर सरकार पर जमकर निशाना साधा था यहां तक कि बिहार में सत्ता में सहयोगी जदयू के विधायक ने भी कहा कि आरक्षण पर चर्चा देश के लिए ठीक नहीं होगा। बिहार में पिछली बार विधानसभा चुनाव में आरक्षण महागठबंधन के नेताओं ने बड़ा मुद्दा बनाया था और उस समय भी मोहन भागवत के बयान के बाद ही लालू प्रसाद यादव और जदयू के नेताओं जिसमें नीतीश कुमार भी थे भुनाने में सफल रहे थे लेकिन अब जेडीयू बीजेपी के साथ बिहार में सरकार में है। बिहार में अगले साल चुनाव होना है ऐसे में एक बार फिर से आरक्षण जैसे मुद्दे पर सियासत शुरू है।
बाईट--समीर महासेठ, रहड़ विधायक।
संजय सरावगी, विधायक बीजेपी


Conclusion: आरक्षण पर बार-बार मोहन भागवत के बयान से बीजेपी के लिए भी मुश्किलें खड़ी होती है और बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर बचते बचाते ही बोल रहे हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.