पटना: आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने भागवत पर चुटकी लेते हुए कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए आरएसएस प्रमुख आरक्षण का जिक्र करते रहते हैं.
'चर्चा में आना चाहते हैं भागवत'
काफी समय से राजनीति से नदारद रहे तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही आरक्षण के मद्देनजर मोहन भागवत के बयान को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. अब उनकी पार्टी के विधायक समीर महासेठ ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भागवत समय-समय पर आरक्षण पर बयान देकर अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि देश में नरेंद्र मोदी की अधिक चर्चा हो रही है और इसलिए आरक्षण का जिक्र करते हैं. इसके अलावा ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है.
'देश से आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा'
वहीं, बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण लागू है. प्रधानमंत्री ने भी कई बार कहा है कि देश से आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा. इस विषय पर कहीं कोई दो राय नहीं है.
-
पटना: सृजन घोटाला मामले में आरोपी सुब्रत दास ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर@CBItweets #SubrataDas #Patna
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/rTdaq5d0B1
">पटना: सृजन घोटाला मामले में आरोपी सुब्रत दास ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर@CBItweets #SubrataDas #Patna
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/rTdaq5d0B1पटना: सृजन घोटाला मामले में आरोपी सुब्रत दास ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर@CBItweets #SubrataDas #Patna
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/rTdaq5d0B1
रविवार को मोहन भागवत ने दिया था बयान
बता दें कि रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जो लोग आरक्षण के समर्थन में हैं, उन्हें अपनी बात रखते वक्त ऐसे लोगों का भी ख्याल करना चाहिए, जो आरक्षण के खिलाफ हैं. उसी तरह जो लोग आरक्षण के खिलाफ हैं, उन्हें अपनी चर्चा में आरक्षण का समर्थन करने वाले लोगों को भी शामिल करना चाहिए. दोस्ताना माहौल में दोनों विचारों पर चर्चा होनी चाहिए.