ETV Bharat / city

Result Live:  किशनगंज में 16 में से 14 मुखिया की हार, छठे चरण में जानें कहां कौन जीत रहा - 6th phase counting on 13 november

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर 37 जिलों के 57 प्रखंडों में आज मतगणना जारी है. कल तक काउंटिंग चलेगी. निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जिन स्थानों पर ईवीएम तोड़ी गयी थी और जहां पर प्रत्याशियों की मौत हुई है, वहां पर नये सिरे से चुनाव होंगे.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:02 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:42 PM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. पंचायत चुनाव के छठे चरण (Sixth Phase Polling) में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी है. नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ गई है. उन्हें मतदाताओं के फैसले का इंतजार है. यहां जानें पल-पल के अपडेट्स...

LIVE UPDATES:

शिवहरः पुरनहीया प्रखंड जिला परिषद सदस्य पद पृथ्वीनाथ बैठा चुनाव जीत गए हैं. वहीं, मुखिया के रुप में समीर सौरभ, दोस्तिया पंचायत से सुनैना देवी, बसंतपट्टी पंचायत से संजय कुमार, बखार चंडीहा पंचायत से दीपा कुमारी, बराही जगदीश पंचायत से वीरेंद्र पासवान, कोल्हुआ ठीकहा पंचायत से आसनारायण साह, बसंतजगजीवन पंचायत से शशिभूषण पांडेय, अभिराजपुर बैरिया पंचायत से सरिता देवी चुनी गई हैं.

सहरसाः काशनगर पंचायत से मुखिया पद पर प्रवेन्द्र कुमार सिंह विजयी हुई हैं. उन्हें कुल 1496 वोट मिले हैं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहन चौधरी को चुनाव में हराया है.

बगहा: रामनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है. मुखिया पद पर नौरंगिया दोन पंचायत से गौरीशंकर प्रसाद, बनकटवा करमहिया पंचायत से गीता देवी, बगही पंचायत से धीरज कुमार देवनाथ, मनचंगवा पंचायत से रमेश चौधरी, परसौनी पंचायत से विजय कुमार महतो, मठिया पंचायत से नुरैन अंसारी, सपही मधुबनी पंचायत से श्वेता देवी-अखिलेश साह, गुदगुदी से प्रमोद ठाकुर, खटौरी से स्मिता चौरसिया पति-विजय नाग, भावल से रिंकी सिंह,पति-रानू सिंह, डैनमरवा से नुरजहां बेगम, जोगिया देवराज से अफसर इमाम, महुई से अर्पणा पांडेय, सबेया से शाहिस्ता बानो, धोखराहा से गौरीशंकर प्रसाद, सोनखर से रमीता देवी, सोहसा फुलवरिया से सहनारा खातून, तौलाहा से अनिता देवी पति- विनोद मांझी चुने गए हैं. वहीं, जिला परिषद क्षेत्र सं०-18 रामनगर उत्तरी भाग से गुंजा देवी जी (अखिलेश पासवान) विजयी घोषित हुई हैं.

किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के 16 पंचायतों में 14 पंचायत के पुराने मुखिया को करारी हार मिली है. सिंघीमारी पंचायत से जियाउल हक, लोहागारा पंचायत से कृष्णा कुमार, सतकौआ पंचायत से आशा देवी, दिघलबैंक पंचायत से पूनम देवी, धनतोला से लखीराम हांसदा, करूआमनी से अब्दुल मजीद, मंगूरा से नाहेदा बेगम, दहीभात से रूखसार खातून, लक्ष्मीपुर से अकलेसुर रहमान, पत्थरघट्टी से निकहत बेगम, धनगढ़ा से झालो देवी, तुलसिया से जैद अजीज, जागीर पदमपुर से जेबा बख्तियार, आठगाछी से गुलशन आरा, ताराबाड़ी पदमपुर से श्यामल कुमार दास और ईकड़ा पंचायत से एहतशाम आलम ने मुखिया पद जीत हासिल की है.

लखीसरायः पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र पर मुखिया समर्थकों के हंगामा हुआ है. पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी है.

गयाः आमस प्रखंड के क्रमडीह पंचायत से बेदमिया देवी मुखिया का चुनाव जीत गई हैं. वहीं, साव कला पंचायत से चम्पा देवी ने मुखिया पद पर बाजी मारी हैं.

छपराः वरूआ पंचायत के मुखिया पद पर अजीत कुमार सिंह की जीत हुई है. उन्हें 1702 वोट मिले हैं. वहीं, शितलपुर पंचायत से 1545 मत प्राप्त करने वाली गायत्री देवी-1 को मुखिया पद हेतु विजयी घोषित किया गया है.

सीतामढ़ी- मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार राघवेन्द्र कुमार सिंह विजयी हुए हैं. खैरवा पंचायत से मुखिया पद पर ओमप्रकाश साह 732 मतों से जीते, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भरत साह को किया पराजित. वहीं, बहेरा पंचायत से मुखिया पद पर फूल कुमारी देवी 114 मतों से जीतीं. पचहरवा पंचायत से मुखिया पद पर अरविंद कुमार राय 52 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पटखनी दी. अन्य पदों के लिए भी सीतामढ़ी में काउंटिंग जारी है.

मुंगेर- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ धरहरा प्रखंड की 13 पंचायतों की मतगणना जारी है. देर रात तक सभी पंचायत पदों के नतीजे सामने आ जाएंगे. सबसे पहले बाहा चौकी पंचायत की मतगणना शुरू हुई. मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. परिसर के 500 गज से पहले प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है.

मसौढ़ी प्रखंड- 17 पंचायत, 245 वार्ड, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्य की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241, पंच 159 पदों पर आज काउंटिंग चल रही है. 18 टेबल पर वोटों की गिनती जारी है. मसौढ़ी प्रखंड के चरमा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी गुड्डी देवी की जीत हुई है. गुड्डी देवी को 2149 वोट मिले. जीत से समर्थकों में उत्साह है

पुनपुन प्रखंड- 13 पंचायत, 165 वार्ड, समिति सदस्य की संख्या 18, जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 163, पंच 93.सभी टेबल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए 16 टेबल पर वोटों की गिनती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी में हो रही है. पुनपुन प्रखंड में बेहरावां पंचायत से रवि कुमार की मुखिया प्रत्याशी पद पर जीत हुई है. जीत से उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है.

सहरसा- के सोनवर्षा प्रखंड में मुखिया पद पर लगमा पश्चिमी पंचायत से प्रिया सिंह विजयी रहीं, प्रिया को 1795 मत प्राप्त हुए..

बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत से कलावती देवी को कुल 3202 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता देवी को कुल 1652 मत प्राप्त हुए। मतों का अंतर 1550 रहा

अररिया- कुर्साकांटा प्रखंड के कुआड़ी पंचायत से मुखिया पद पर वीणा देवी की जीत हुई है.

गोपालगंज - उचकागांव व फुलवरिया प्रखंड में पिछले 3 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है. उचकागांव प्रखंड की पंचायतों के 339 पदों के लिए एवं फुलवरिया में 305 पदों के लिए मतों की काउंटिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. ईवीएम और बैलट बॉक्स वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. मतगणना के दौरान आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर एवं परिसर के अंदर चेक नाका और ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया था कि छठे चरण में कुल 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 56.52 प्रतिशत पुरुष और 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. 11,959 मतदान केंद्रों पर 67,00,577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें 35,24,285 पुरुष और 31,76,080 महिला और 212 अन्य मतदाता शामिल हुए थे.इस चरण में कुल 93,586 प्रत्याशियों में से 43,580 पुरुष और 50,006 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. छठे चरण में 26,200 पदों के लिए मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें: VIDEO: छठ पूजा के नाम पर नए मुखिया ने उड़ाई आदेश का धज्जियां... रात भर चौकी पर बार-बालाओं को नचाया

इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11592, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 848, पंचायत समिति सदस्य पद 1186, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 134, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 11,592 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 848 पदों के लिए मतदान हुआ था.दरअसल, इस चरण में 3540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की 135, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3403 और पंचायत समिति सदस्य और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, 144 पदों पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. यह पद ग्राम कचहरी पंच पद से संबंधित है. मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए 20,940 पुलिस पदाधिकारी और 76,012 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कानून व्यवस्था के लिए लगाया गया था.

हालांकि, वैशाली, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर और भागलपुर में प्रत्याशियों की मौत के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था. जिन पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौत हुई, उस पंचायत में नये सिरे से मतदान होना है. लखीसराय जिले के लखीसराय प्रखंड के महीसोना पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 128 पर मतपत्र गलत लग जाने के कारण पंचायत समिति सदस्य के पद पर पुनः मतदान कराया जाएगा. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के पिपरा खेम पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 273 पर ग्रामीणों द्वारा सभी चार ईवीएम एवं मतपत्र को क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण पुनः मतदान कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, मां-बाप का नाम गलत बताकर महिला बनी बिहार की निवासी

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. पंचायत चुनाव के छठे चरण (Sixth Phase Polling) में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी है. नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ गई है. उन्हें मतदाताओं के फैसले का इंतजार है. यहां जानें पल-पल के अपडेट्स...

LIVE UPDATES:

शिवहरः पुरनहीया प्रखंड जिला परिषद सदस्य पद पृथ्वीनाथ बैठा चुनाव जीत गए हैं. वहीं, मुखिया के रुप में समीर सौरभ, दोस्तिया पंचायत से सुनैना देवी, बसंतपट्टी पंचायत से संजय कुमार, बखार चंडीहा पंचायत से दीपा कुमारी, बराही जगदीश पंचायत से वीरेंद्र पासवान, कोल्हुआ ठीकहा पंचायत से आसनारायण साह, बसंतजगजीवन पंचायत से शशिभूषण पांडेय, अभिराजपुर बैरिया पंचायत से सरिता देवी चुनी गई हैं.

सहरसाः काशनगर पंचायत से मुखिया पद पर प्रवेन्द्र कुमार सिंह विजयी हुई हैं. उन्हें कुल 1496 वोट मिले हैं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहन चौधरी को चुनाव में हराया है.

बगहा: रामनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है. मुखिया पद पर नौरंगिया दोन पंचायत से गौरीशंकर प्रसाद, बनकटवा करमहिया पंचायत से गीता देवी, बगही पंचायत से धीरज कुमार देवनाथ, मनचंगवा पंचायत से रमेश चौधरी, परसौनी पंचायत से विजय कुमार महतो, मठिया पंचायत से नुरैन अंसारी, सपही मधुबनी पंचायत से श्वेता देवी-अखिलेश साह, गुदगुदी से प्रमोद ठाकुर, खटौरी से स्मिता चौरसिया पति-विजय नाग, भावल से रिंकी सिंह,पति-रानू सिंह, डैनमरवा से नुरजहां बेगम, जोगिया देवराज से अफसर इमाम, महुई से अर्पणा पांडेय, सबेया से शाहिस्ता बानो, धोखराहा से गौरीशंकर प्रसाद, सोनखर से रमीता देवी, सोहसा फुलवरिया से सहनारा खातून, तौलाहा से अनिता देवी पति- विनोद मांझी चुने गए हैं. वहीं, जिला परिषद क्षेत्र सं०-18 रामनगर उत्तरी भाग से गुंजा देवी जी (अखिलेश पासवान) विजयी घोषित हुई हैं.

किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के 16 पंचायतों में 14 पंचायत के पुराने मुखिया को करारी हार मिली है. सिंघीमारी पंचायत से जियाउल हक, लोहागारा पंचायत से कृष्णा कुमार, सतकौआ पंचायत से आशा देवी, दिघलबैंक पंचायत से पूनम देवी, धनतोला से लखीराम हांसदा, करूआमनी से अब्दुल मजीद, मंगूरा से नाहेदा बेगम, दहीभात से रूखसार खातून, लक्ष्मीपुर से अकलेसुर रहमान, पत्थरघट्टी से निकहत बेगम, धनगढ़ा से झालो देवी, तुलसिया से जैद अजीज, जागीर पदमपुर से जेबा बख्तियार, आठगाछी से गुलशन आरा, ताराबाड़ी पदमपुर से श्यामल कुमार दास और ईकड़ा पंचायत से एहतशाम आलम ने मुखिया पद जीत हासिल की है.

लखीसरायः पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र पर मुखिया समर्थकों के हंगामा हुआ है. पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी है.

गयाः आमस प्रखंड के क्रमडीह पंचायत से बेदमिया देवी मुखिया का चुनाव जीत गई हैं. वहीं, साव कला पंचायत से चम्पा देवी ने मुखिया पद पर बाजी मारी हैं.

छपराः वरूआ पंचायत के मुखिया पद पर अजीत कुमार सिंह की जीत हुई है. उन्हें 1702 वोट मिले हैं. वहीं, शितलपुर पंचायत से 1545 मत प्राप्त करने वाली गायत्री देवी-1 को मुखिया पद हेतु विजयी घोषित किया गया है.

सीतामढ़ी- मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार राघवेन्द्र कुमार सिंह विजयी हुए हैं. खैरवा पंचायत से मुखिया पद पर ओमप्रकाश साह 732 मतों से जीते, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भरत साह को किया पराजित. वहीं, बहेरा पंचायत से मुखिया पद पर फूल कुमारी देवी 114 मतों से जीतीं. पचहरवा पंचायत से मुखिया पद पर अरविंद कुमार राय 52 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पटखनी दी. अन्य पदों के लिए भी सीतामढ़ी में काउंटिंग जारी है.

मुंगेर- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ धरहरा प्रखंड की 13 पंचायतों की मतगणना जारी है. देर रात तक सभी पंचायत पदों के नतीजे सामने आ जाएंगे. सबसे पहले बाहा चौकी पंचायत की मतगणना शुरू हुई. मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. परिसर के 500 गज से पहले प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है.

मसौढ़ी प्रखंड- 17 पंचायत, 245 वार्ड, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्य की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241, पंच 159 पदों पर आज काउंटिंग चल रही है. 18 टेबल पर वोटों की गिनती जारी है. मसौढ़ी प्रखंड के चरमा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी गुड्डी देवी की जीत हुई है. गुड्डी देवी को 2149 वोट मिले. जीत से समर्थकों में उत्साह है

पुनपुन प्रखंड- 13 पंचायत, 165 वार्ड, समिति सदस्य की संख्या 18, जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 163, पंच 93.सभी टेबल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए 16 टेबल पर वोटों की गिनती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी में हो रही है. पुनपुन प्रखंड में बेहरावां पंचायत से रवि कुमार की मुखिया प्रत्याशी पद पर जीत हुई है. जीत से उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है.

सहरसा- के सोनवर्षा प्रखंड में मुखिया पद पर लगमा पश्चिमी पंचायत से प्रिया सिंह विजयी रहीं, प्रिया को 1795 मत प्राप्त हुए..

बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत से कलावती देवी को कुल 3202 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता देवी को कुल 1652 मत प्राप्त हुए। मतों का अंतर 1550 रहा

अररिया- कुर्साकांटा प्रखंड के कुआड़ी पंचायत से मुखिया पद पर वीणा देवी की जीत हुई है.

गोपालगंज - उचकागांव व फुलवरिया प्रखंड में पिछले 3 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है. उचकागांव प्रखंड की पंचायतों के 339 पदों के लिए एवं फुलवरिया में 305 पदों के लिए मतों की काउंटिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. ईवीएम और बैलट बॉक्स वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. मतगणना के दौरान आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर एवं परिसर के अंदर चेक नाका और ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया था कि छठे चरण में कुल 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 56.52 प्रतिशत पुरुष और 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. 11,959 मतदान केंद्रों पर 67,00,577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें 35,24,285 पुरुष और 31,76,080 महिला और 212 अन्य मतदाता शामिल हुए थे.इस चरण में कुल 93,586 प्रत्याशियों में से 43,580 पुरुष और 50,006 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. छठे चरण में 26,200 पदों के लिए मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें: VIDEO: छठ पूजा के नाम पर नए मुखिया ने उड़ाई आदेश का धज्जियां... रात भर चौकी पर बार-बालाओं को नचाया

इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11592, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 848, पंचायत समिति सदस्य पद 1186, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 134, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 11,592 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 848 पदों के लिए मतदान हुआ था.दरअसल, इस चरण में 3540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की 135, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3403 और पंचायत समिति सदस्य और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, 144 पदों पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. यह पद ग्राम कचहरी पंच पद से संबंधित है. मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए 20,940 पुलिस पदाधिकारी और 76,012 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कानून व्यवस्था के लिए लगाया गया था.

हालांकि, वैशाली, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर और भागलपुर में प्रत्याशियों की मौत के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था. जिन पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौत हुई, उस पंचायत में नये सिरे से मतदान होना है. लखीसराय जिले के लखीसराय प्रखंड के महीसोना पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 128 पर मतपत्र गलत लग जाने के कारण पंचायत समिति सदस्य के पद पर पुनः मतदान कराया जाएगा. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के पिपरा खेम पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 273 पर ग्रामीणों द्वारा सभी चार ईवीएम एवं मतपत्र को क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण पुनः मतदान कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, मां-बाप का नाम गलत बताकर महिला बनी बिहार की निवासी

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.