ETV Bharat / city

VIDEO: पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान, संवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी निगरानी

बिहार में 11 चरण में हो रहे पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान (Voting for Second Phase) है. 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग होनी है. दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:02 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 5:00 AM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो रहा है. पहले चरण के चुनाव के दौरान औरंगाबाद और मुंगेर में हुई झड़प को देखते हुए दूसरे चरण में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. बिहार पुलिस और बिहार सशस्‍त्र पुलिस बल के अलावा होमगार्ड के जवानों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. लगातार इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बोले PHQ ADG- 'असामाजिक तत्वों पर कसी जा रही नकेल, चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होगा मतदान'

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी भी 10 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें औरंगाबाद, गया, मुंगेर, जमुई, कैमूर, नवादा, लखीसराय, बांका, रोहतास, और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखीसराय को छोड़कर सभी 9 नक्सल प्रभावित जिलों में चुनाव हो रहा है. इसको लेकर भी पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है.

देखें रिपोर्ट

''निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त पंचायत चुनाव करवाने को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. राज्य पुलिस बल में बिहार पुलिस होमगार्ड, बिहार सशस्त्र पुलिस बल, एसटीएस के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्रीय बल भी मौजूद हैं. केंद्रीय बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हैं. वे भी इसमें शामिल हैं.''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: वोटिंग और काउंटिंग के दिन क्षेत्र में 'माननीयों' के भ्रमण पर रोक

दूसरे चरण में पटना के पालीगंज, बक्सर के राजपुर, रोहतास के रोहतास व नौहट्‌टा, नालंदा के थरथरी व गिरियक, कैमूर के दुर्गावती, भोजपुर के पीरो, गया के टिकारी व गुरारू, नवादा के कौओकोल, औरंगाबाद के नबीनगर, जहानाबाद के घोषी, अरवल के अरवल, सारण के मांझी, सीवान के सीवान सदर, मुजफ्फरपुर के मड़वन व सरैया, पूर्वी चंपारण के मधुबन, फेनहारा व तेतरिया, पश्चिम चंपारण के चनपटिया, सीतामढ़ी के चोरौत व नानपुर, दरभंगा के बेनीपुर व अलीनगर में वोटिंग है.

वहीं, मधुबनी के पंडौल व रहिका, समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर, सुपौल के प्रतापगंज, सहरसा के कहरा, पूर्णिया के बनमनखी, कटिहार के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा, अररिया के भरगामा, बेगूसराय के भगवानपुर, खगड़िया के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 एवं 18, मुंगेर के टेटियाबम्बर, जमुई - ईं. अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर और बांका के बांका प्रखंड में भी मतदान है.

ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर RJD ने ठोका दावा, पशोपेश में कांग्रेस

बता दें कि दूसरे चरण में मतदाता 76,279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 36,111 पुरुष और 40,169 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पंच के 10,353, सरपंच के 699, मुखिया के 699, ग्राम पंचायत सदस्य के 10,353, पंचायत समिति सदस्य के 948 और जिला परिषद सदस्य के 109 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिला परिषद सदस्य के 1204, पंचायत समिति सदस्य के 6279, मुखिया के 6277, ग्राम पंचायत सदस्य के 41405 और ग्राम कचहरी पंच पद के 17042 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो रहा है. पहले चरण के चुनाव के दौरान औरंगाबाद और मुंगेर में हुई झड़प को देखते हुए दूसरे चरण में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. बिहार पुलिस और बिहार सशस्‍त्र पुलिस बल के अलावा होमगार्ड के जवानों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. लगातार इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बोले PHQ ADG- 'असामाजिक तत्वों पर कसी जा रही नकेल, चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होगा मतदान'

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी भी 10 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें औरंगाबाद, गया, मुंगेर, जमुई, कैमूर, नवादा, लखीसराय, बांका, रोहतास, और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखीसराय को छोड़कर सभी 9 नक्सल प्रभावित जिलों में चुनाव हो रहा है. इसको लेकर भी पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है.

देखें रिपोर्ट

''निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त पंचायत चुनाव करवाने को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. राज्य पुलिस बल में बिहार पुलिस होमगार्ड, बिहार सशस्त्र पुलिस बल, एसटीएस के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्रीय बल भी मौजूद हैं. केंद्रीय बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हैं. वे भी इसमें शामिल हैं.''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: वोटिंग और काउंटिंग के दिन क्षेत्र में 'माननीयों' के भ्रमण पर रोक

दूसरे चरण में पटना के पालीगंज, बक्सर के राजपुर, रोहतास के रोहतास व नौहट्‌टा, नालंदा के थरथरी व गिरियक, कैमूर के दुर्गावती, भोजपुर के पीरो, गया के टिकारी व गुरारू, नवादा के कौओकोल, औरंगाबाद के नबीनगर, जहानाबाद के घोषी, अरवल के अरवल, सारण के मांझी, सीवान के सीवान सदर, मुजफ्फरपुर के मड़वन व सरैया, पूर्वी चंपारण के मधुबन, फेनहारा व तेतरिया, पश्चिम चंपारण के चनपटिया, सीतामढ़ी के चोरौत व नानपुर, दरभंगा के बेनीपुर व अलीनगर में वोटिंग है.

वहीं, मधुबनी के पंडौल व रहिका, समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर, सुपौल के प्रतापगंज, सहरसा के कहरा, पूर्णिया के बनमनखी, कटिहार के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा, अररिया के भरगामा, बेगूसराय के भगवानपुर, खगड़िया के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 एवं 18, मुंगेर के टेटियाबम्बर, जमुई - ईं. अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर और बांका के बांका प्रखंड में भी मतदान है.

ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर RJD ने ठोका दावा, पशोपेश में कांग्रेस

बता दें कि दूसरे चरण में मतदाता 76,279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 36,111 पुरुष और 40,169 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पंच के 10,353, सरपंच के 699, मुखिया के 699, ग्राम पंचायत सदस्य के 10,353, पंचायत समिति सदस्य के 948 और जिला परिषद सदस्य के 109 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिला परिषद सदस्य के 1204, पंचायत समिति सदस्य के 6279, मुखिया के 6277, ग्राम पंचायत सदस्य के 41405 और ग्राम कचहरी पंच पद के 17042 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Last Updated : Sep 29, 2021, 5:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.