ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण की मतगणना जारी, देखें सबसे तेज नतीजे - etv bharat bihar

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच रहा है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आठवें चरण की मतगणना (Counting of Eighth Phase) जारी है. मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:46 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Eighth Phase) के लिए मतगणना जारी है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आठवें चरण की मतगणना जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से जिला मुख्यालय में मतगणना की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. मतगणना केंद्र के अंदर अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. कंट्रोल रूम से भी मतगणना की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से मतगणना कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के बुलाकीपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नंदिनी कुमारी जीतीं. सूप्पी प्रखंड के ससौला पंचायत के मुखिया पद पर हेमंत मिश्रा, रमनगरा से रंजीत कुमार, मनियारी से किस्मत देवी विजयी, सुप्पी प्रखंड के बरहरवा पंचायत से रंजीत दास मुखिया पद पर जीते. रीगा प्रखंड के पोसुआ पटनिया पंचायत से विजेंद्र यादव मुखिया पद पर हुए विजयी. रीगा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद पर गणेश पासवान क्षेत्र संख्या 03 से विजयी. रीगा प्रथम पंचायत से मुखिया पद पर उमेश बैठा की पत्नी प्रतिभा देवी जीती.

बक्सर : मुखिया प्रत्याशी- चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत से ममता देवी को कुल 934 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शांति देवी को कुल 614 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 320 रहा. चौसा प्रखंड के सिकरौल पंचायत से विनोद नट को कुल 1607 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शहाबु नट को कुल 1380 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 227 रहा.

औरंगाबाद : डिहरी पंचायत मुखिया पद, जीते-दिलीप पासवान, गिरजा पासवान हारे, डिहरा पंचायत मुखिया पद- मनोज सिंह जीते, कुमुद रंजन हारे, तेजपुरा पंचायत मुखिया पद- रिंकी देवी जीती, अनिता देवी हारी, कंचनपुर पंचायत मुखिया पद- प्रतिमा सम्राट जीती, शिवरानी देवी हारी, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या14- सुधा देवी जीती, शीला देवी हारी. भरुब पंचायत मुखिया पद- नागेन्द्र कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय जीते, मनीष पांडेय हारे. ऊब पंचायत मुखिया पद- उपेन्द्र सिंह जीते, सुजीत हारे. चंदा पंचायत मुखिया पद- उपेन्द्र सिंह जीते, रंजीत चन्द्रवंशी हारे

दरभंगा : बिरौल की इटवा शिवनगर पंचायत से मुखिया पद पर पतिलाल पासवान जीते. बिरौल की मनोर भौराम पंचायत से मुखिया पद पर राम बालक साहु जीते.

गोपालगंज : थावे प्रखण्ड के इंदरवा अब्दुल्ला पंचायत से तबस्सुम आरा पति फिरोज आलम 708 वोटों से विजयी.

थावे के वृन्दावन पंचायत से तारिक असलम 556 वोटों से जीते। थावे के विदेशी टोला पंचायत से मनीष कुमार 7 मतों से विजयी..

थावे के जगमलवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सिबली नोमानी जीते.

थावे के सेमरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सबरे आलम जीते.

मांझागढ़ के छवहीं खास पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी जीती.

मांझागढ़। देवापुर पुरदिल पंचायत से निवर्तमान मुखिया नुरतारा खातून पति मुजीबुल हक विजयी.

थावे के सेमरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सबरे आलम जीते.

मांझागढ़ के छवहीँ खास पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी जीती.

मांझागढ़ - देवापुर पुरदिल पंचायत से निवर्तमान मुखिया नुरतारा खातून पति मुजीबुल हक विजयी.

मांझा प्रखण्ड के जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 22 से अवधेश मांझी दूसरी बार हुए विजयी.

मांझागढ़- बंगरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया रत्नावली देवी जीती.

मांझागढ़- अदमापुर पंचायत से सुजीत राम की पत्नी हुई विजयी.

थावे के लछवार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मंटू गिरी जीते.

थावे के रामचंद्रपूर पंचायत से उपेंद्र चौरसिया 1802 मतों से चुनाव जीते.

मांझागढ़ - अदमापुर पंचायत से सुजीत राम की पत्नी हुई विजयी.

मांझागढ़ - मांझा पश्चिमी पंचायत से किताबुद्दीन गद्दी जीते.

मांझागढ़ - प्रतापपुर पंचायत से माहताब आलम मुखिया का चुनाव जीते.

मांझागढ़ - मांझा पूर्वी पंचायत से दिलीप कुमार जीते.

मांझागढ़ - जिला परिषद 24 से विकास सिंह की पत्नी दीपिका देवी विजयी.

23 क्षेत्र से संजीत चौबे की पत्नी उषा देवी विजयी.

मधुबनी : झंझारपुर 49 से जिला परिषद क्षेत्र से बिंदु गुलाब यादव 370 मतों से जीते. जो झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी है. लखनौर प्रखंड के गंगापुर पंचायत से बैदनाथ मोची मुखिया पद से चुनाव जीते. लखनौर प्रखंड के लखनौर पश्चमी से जगदीश कुमार मुखिया पद से चुनाव जीते. झंझारपुर प्रखंड के नरूआर पंचायत से पूजा मिश्रा जीती. झंझारपुर प्रखंड के लोहना उतरी पंचायत के लड्डू झा उर्फ अशोक कुमार झा दूसरी बार जीते.

सहरसा : सहरसा पंचायत आम चुनाव 2021

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- बघवा

विजयी प्रत्याशी- रंजीत कुमार राय

प्राप्त मत-1572

निकटम प्रतिद्वंदी- सतीश मिश्र,

प्राप्त मत- 857

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मतगणना मुखिया पद

पंचायत का नाम- कठडुमर,

विजयी प्रत्याशी- लालो देवी,

प्राप्त मत-1572,

निकटम प्रतिद्वंदी- धनो देवी

प्राप्त मत- 1250

पंचायत का नाम- बेलवारा,

विजयी प्रत्याशी- बन्ती देवी,

प्राप्त मत-1536,

निकटम प्रतिद्वंदी- किरण देवी

प्राप्त मत- 1215

पंचायत का नाम- धनपुरा,

विजयी प्रत्याशी- प्रमोद कुमार,

प्राप्त मत-843,

निकटम प्रतिद्वंदी- देवेंद्र कुमार चौधरी

प्राप्त मत- 813

रोहतास :-

प्रखंड -डेहरी

पंचायत -बरांवकलां

पद-मुखिया

सुनतेश्वर राम-1834 मत(विजेता)

अजय प्रसाद-1608 मत

प्रखंड-डेहरी

पंचायत-मझिआंव

पद-मुखिया

अनिल कुमार-2406 मत(विजेता)

वसीम अहमद-1454 मत

प्रखंड-डेहरी

पंचायत-दरिहट

पद-मुखिया

शारदा देवी-2304 मत(विजेता)

कौशल्या देवी-1993 मत

प्रखंड -डेहरी

पंचायत-बेरकप

पद-मुखिया

रंजू देवी-2694 मत(विजेता)

आशा देवी-2402 मत

प्रखंड-कोचस

पंचायत-सरैया

विकास तिवारी-1161मत(विजेता)

जितेंद्र कुमार सिंह-982 मत

प्रखंड-कोचस

पंचायत-चितैनी

पद-मुखिया

चम्पा देवी-957 मत(विजेता)

सपना देवी- 874मत

प्रखंड डेहरी

पंचायत गंगोली

पद मुखिया

देवानंद सिंह 1551 (विजेता)

संतोष सिंह 1019

पंचायत पहलेजा

पद मुखिया

चंदन कुमार 1427 (विजेता)

विनोद सिंह 1303

आठवें चरण में 92,376 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. गौरतलब है कि इस चरण में 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें 65.24 प्रतिशत महिलाओं और 58.66 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चरण में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

बता दें कि आठवें चरण में 66,55,233 मतदाता थे, जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 1,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल थे. आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 25,247 कुल पदों की संख्या थी. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11173, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 821, पंचायत समिति सदस्य पद के 1135, जिला परिषद सदस्य पद के 124, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 821 तथा ग्राम कचहरी पंच पद के 11,173 पद निर्धारित थे.



ये भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ खैरा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की निगाह

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 3356 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हो गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर तीन प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर दो प्रत्याशी, मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं इस चरण में 166 पदों पर किसी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. जिस कारण 166 पद रिक्त रह गया. जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के हैं, एक पद पंचायत समिति सदस्य पद के तथा 161 ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिए 15,718 पुलिस पदाधिकारी तथा 62,872 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के लिए की गई थी.


ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बरकरार रही तख्तापलट की सरकार, 11 में 8 नए मुखिया चुनाव जीते

बताते चलें कि आठवें चरण का मतदान अंतर्गत अररिया जिला के पलासी प्रखंड के नकटा खुर्द पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 पर ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे जगदीश ठाकुर की मृत्यु हो जाने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के डेहरी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी रहे अक्षयवर नाथ की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के हित चौसा प्रखंड के रामपुर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो पर ग्राम पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी रहे उषा देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा.

मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरिनमार पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी निर्मला देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सीतानाबाद दक्षिणी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 पर ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मोहम्मद शब्बीर की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान पुनः कराया जाएगा.

मुजफ्फरपुर जिला के बांद्रा प्रखंड के पीरा पुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे झगरू महतो की मृत्यु होने के कारण पुनर्मतदान कराया जाएगा. गया जिले के डुमरिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत और मझौली पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 और 15 पर मतपत्र प्रपत्र 9 के अनुसार नहीं होने के कारण यहां भी पुनः मतदान कराया जाएगा. इस चरण में मतदान के दौरान 705 ईवीएम को तकनीकी खराबी के कारण बदले गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Eighth Phase) के लिए मतगणना जारी है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आठवें चरण की मतगणना जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से जिला मुख्यालय में मतगणना की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. मतगणना केंद्र के अंदर अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. कंट्रोल रूम से भी मतगणना की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से मतगणना कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के बुलाकीपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नंदिनी कुमारी जीतीं. सूप्पी प्रखंड के ससौला पंचायत के मुखिया पद पर हेमंत मिश्रा, रमनगरा से रंजीत कुमार, मनियारी से किस्मत देवी विजयी, सुप्पी प्रखंड के बरहरवा पंचायत से रंजीत दास मुखिया पद पर जीते. रीगा प्रखंड के पोसुआ पटनिया पंचायत से विजेंद्र यादव मुखिया पद पर हुए विजयी. रीगा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद पर गणेश पासवान क्षेत्र संख्या 03 से विजयी. रीगा प्रथम पंचायत से मुखिया पद पर उमेश बैठा की पत्नी प्रतिभा देवी जीती.

बक्सर : मुखिया प्रत्याशी- चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत से ममता देवी को कुल 934 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शांति देवी को कुल 614 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 320 रहा. चौसा प्रखंड के सिकरौल पंचायत से विनोद नट को कुल 1607 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शहाबु नट को कुल 1380 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 227 रहा.

औरंगाबाद : डिहरी पंचायत मुखिया पद, जीते-दिलीप पासवान, गिरजा पासवान हारे, डिहरा पंचायत मुखिया पद- मनोज सिंह जीते, कुमुद रंजन हारे, तेजपुरा पंचायत मुखिया पद- रिंकी देवी जीती, अनिता देवी हारी, कंचनपुर पंचायत मुखिया पद- प्रतिमा सम्राट जीती, शिवरानी देवी हारी, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या14- सुधा देवी जीती, शीला देवी हारी. भरुब पंचायत मुखिया पद- नागेन्द्र कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय जीते, मनीष पांडेय हारे. ऊब पंचायत मुखिया पद- उपेन्द्र सिंह जीते, सुजीत हारे. चंदा पंचायत मुखिया पद- उपेन्द्र सिंह जीते, रंजीत चन्द्रवंशी हारे

दरभंगा : बिरौल की इटवा शिवनगर पंचायत से मुखिया पद पर पतिलाल पासवान जीते. बिरौल की मनोर भौराम पंचायत से मुखिया पद पर राम बालक साहु जीते.

गोपालगंज : थावे प्रखण्ड के इंदरवा अब्दुल्ला पंचायत से तबस्सुम आरा पति फिरोज आलम 708 वोटों से विजयी.

थावे के वृन्दावन पंचायत से तारिक असलम 556 वोटों से जीते। थावे के विदेशी टोला पंचायत से मनीष कुमार 7 मतों से विजयी..

थावे के जगमलवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सिबली नोमानी जीते.

थावे के सेमरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सबरे आलम जीते.

मांझागढ़ के छवहीं खास पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी जीती.

मांझागढ़। देवापुर पुरदिल पंचायत से निवर्तमान मुखिया नुरतारा खातून पति मुजीबुल हक विजयी.

थावे के सेमरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सबरे आलम जीते.

मांझागढ़ के छवहीँ खास पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी जीती.

मांझागढ़ - देवापुर पुरदिल पंचायत से निवर्तमान मुखिया नुरतारा खातून पति मुजीबुल हक विजयी.

मांझा प्रखण्ड के जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 22 से अवधेश मांझी दूसरी बार हुए विजयी.

मांझागढ़- बंगरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया रत्नावली देवी जीती.

मांझागढ़- अदमापुर पंचायत से सुजीत राम की पत्नी हुई विजयी.

थावे के लछवार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मंटू गिरी जीते.

थावे के रामचंद्रपूर पंचायत से उपेंद्र चौरसिया 1802 मतों से चुनाव जीते.

मांझागढ़ - अदमापुर पंचायत से सुजीत राम की पत्नी हुई विजयी.

मांझागढ़ - मांझा पश्चिमी पंचायत से किताबुद्दीन गद्दी जीते.

मांझागढ़ - प्रतापपुर पंचायत से माहताब आलम मुखिया का चुनाव जीते.

मांझागढ़ - मांझा पूर्वी पंचायत से दिलीप कुमार जीते.

मांझागढ़ - जिला परिषद 24 से विकास सिंह की पत्नी दीपिका देवी विजयी.

23 क्षेत्र से संजीत चौबे की पत्नी उषा देवी विजयी.

मधुबनी : झंझारपुर 49 से जिला परिषद क्षेत्र से बिंदु गुलाब यादव 370 मतों से जीते. जो झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी है. लखनौर प्रखंड के गंगापुर पंचायत से बैदनाथ मोची मुखिया पद से चुनाव जीते. लखनौर प्रखंड के लखनौर पश्चमी से जगदीश कुमार मुखिया पद से चुनाव जीते. झंझारपुर प्रखंड के नरूआर पंचायत से पूजा मिश्रा जीती. झंझारपुर प्रखंड के लोहना उतरी पंचायत के लड्डू झा उर्फ अशोक कुमार झा दूसरी बार जीते.

सहरसा : सहरसा पंचायत आम चुनाव 2021

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- बघवा

विजयी प्रत्याशी- रंजीत कुमार राय

प्राप्त मत-1572

निकटम प्रतिद्वंदी- सतीश मिश्र,

प्राप्त मत- 857

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मतगणना मुखिया पद

पंचायत का नाम- कठडुमर,

विजयी प्रत्याशी- लालो देवी,

प्राप्त मत-1572,

निकटम प्रतिद्वंदी- धनो देवी

प्राप्त मत- 1250

पंचायत का नाम- बेलवारा,

विजयी प्रत्याशी- बन्ती देवी,

प्राप्त मत-1536,

निकटम प्रतिद्वंदी- किरण देवी

प्राप्त मत- 1215

पंचायत का नाम- धनपुरा,

विजयी प्रत्याशी- प्रमोद कुमार,

प्राप्त मत-843,

निकटम प्रतिद्वंदी- देवेंद्र कुमार चौधरी

प्राप्त मत- 813

रोहतास :-

प्रखंड -डेहरी

पंचायत -बरांवकलां

पद-मुखिया

सुनतेश्वर राम-1834 मत(विजेता)

अजय प्रसाद-1608 मत

प्रखंड-डेहरी

पंचायत-मझिआंव

पद-मुखिया

अनिल कुमार-2406 मत(विजेता)

वसीम अहमद-1454 मत

प्रखंड-डेहरी

पंचायत-दरिहट

पद-मुखिया

शारदा देवी-2304 मत(विजेता)

कौशल्या देवी-1993 मत

प्रखंड -डेहरी

पंचायत-बेरकप

पद-मुखिया

रंजू देवी-2694 मत(विजेता)

आशा देवी-2402 मत

प्रखंड-कोचस

पंचायत-सरैया

विकास तिवारी-1161मत(विजेता)

जितेंद्र कुमार सिंह-982 मत

प्रखंड-कोचस

पंचायत-चितैनी

पद-मुखिया

चम्पा देवी-957 मत(विजेता)

सपना देवी- 874मत

प्रखंड डेहरी

पंचायत गंगोली

पद मुखिया

देवानंद सिंह 1551 (विजेता)

संतोष सिंह 1019

पंचायत पहलेजा

पद मुखिया

चंदन कुमार 1427 (विजेता)

विनोद सिंह 1303

आठवें चरण में 92,376 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. गौरतलब है कि इस चरण में 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें 65.24 प्रतिशत महिलाओं और 58.66 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चरण में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

बता दें कि आठवें चरण में 66,55,233 मतदाता थे, जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 1,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल थे. आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 25,247 कुल पदों की संख्या थी. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11173, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 821, पंचायत समिति सदस्य पद के 1135, जिला परिषद सदस्य पद के 124, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 821 तथा ग्राम कचहरी पंच पद के 11,173 पद निर्धारित थे.



ये भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ खैरा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की निगाह

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 3356 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हो गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर तीन प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर दो प्रत्याशी, मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं इस चरण में 166 पदों पर किसी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. जिस कारण 166 पद रिक्त रह गया. जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के हैं, एक पद पंचायत समिति सदस्य पद के तथा 161 ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिए 15,718 पुलिस पदाधिकारी तथा 62,872 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के लिए की गई थी.


ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बरकरार रही तख्तापलट की सरकार, 11 में 8 नए मुखिया चुनाव जीते

बताते चलें कि आठवें चरण का मतदान अंतर्गत अररिया जिला के पलासी प्रखंड के नकटा खुर्द पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 पर ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे जगदीश ठाकुर की मृत्यु हो जाने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के डेहरी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी रहे अक्षयवर नाथ की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के हित चौसा प्रखंड के रामपुर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो पर ग्राम पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी रहे उषा देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा.

मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरिनमार पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी निर्मला देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सीतानाबाद दक्षिणी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 पर ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मोहम्मद शब्बीर की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान पुनः कराया जाएगा.

मुजफ्फरपुर जिला के बांद्रा प्रखंड के पीरा पुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे झगरू महतो की मृत्यु होने के कारण पुनर्मतदान कराया जाएगा. गया जिले के डुमरिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत और मझौली पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 और 15 पर मतपत्र प्रपत्र 9 के अनुसार नहीं होने के कारण यहां भी पुनः मतदान कराया जाएगा. इस चरण में मतदान के दौरान 705 ईवीएम को तकनीकी खराबी के कारण बदले गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.