विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन में हंगामा के काफी आसार हैं. विपक्ष शराबबंदी, कानून व्यवस्था, नीति आयोग की रिपोर्ट सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है. हालांकि सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
चारा घोटाला मामला, लालू यादव पर आज सुनवाई
बांका उप-कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी के मामले में आज सुनवाई होगी. हालांकि लालू फिलहाल दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. दरअसल 23 नवंबर को लालू यादव CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे. अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि 30 नवंबर को अपने गवाह पेश करें. इस केस में आज सुनवाई होगी. बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू यादव स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत में सदेह उपस्थित हुए थे.
आज रोजगार कैंप का आयोजन
गया में आज रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार के निदेशक के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. आज क्वेश क्रॉप, बैंगलुरू कंपनी के द्वारा सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए अनुभव के आधार पर लोगों का चयन किया जाएगा. नियोजन कैंप प्रादेशिक नियोजनालय, गया, केन्दुई के प्रांगण में सुबह 11 बजे से आयोजित है. इस मौके पर फिटर, बार बेंडर, कार पेंटर, सटरिंग, ब्लेडर, स्कॉफोल्डर, मसन, हेल्पर आदि पदों के लिए नौकरी दी जाएगी।.
आज जारी होगा एडमिट कार्ड
बिहार पुलिस में भर्ती के लिए 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट 2021 (ड्राइवर कॉन्स्टेबल और होमगार्ड कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होना है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा.
संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सत्र के हंगामेदार होने के आसार है. सोमवार को शुरू हुए सत्र में दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा था. हालांकि तीन कृषि कानूनों के निरस्त करने वाले विधेयक को दोनों सदनों से पारित करा लिया गया था.
विपक्षी दलों ने की सांसदों के निलंबन की निंदा, आज अहम बैठक
कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने पिछले मानसून सत्र के दौरान 'अशोभनीय आचरण' करने के लिए राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार के इस 'अधिनायकवादी फैसले' के खिलाफ आगे की रणनीति तय करने के लिए वे मंगलवार को बैठक करेंगे. बैठक में संसदीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे के कदम पर विचार करेंगे.
तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि 30 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि इसके अधिक चिह्नित होने और बाद के 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.