ETV Bharat / city

बोले BJP के MLC उम्मीदवार अनिल शर्मा : पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करूंगा - etv bihar news

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अनिल शर्मा और हरि साहनी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इस मौके पर बीजेपी के एमएलसी उम्मीदवार अनिल शर्मा (BJP MLC Candidate Anil Sharma) ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करूंगा. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी के एमएलसी उम्मीदवार अनिल शर्मा
बीजेपी के एमएलसी उम्मीदवार अनिल शर्मा
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:36 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव की सरगर्मी तेज (Bihar Legislative Council Elections) है. सभी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अनिल शर्मा और हरि साहनी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान अनिल शर्मा बीजेपी प्रदेश कार्यालय (Patna BJP State Office) पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद अनिल शर्मा ने कहा कि हम जैसे मामूली कार्यकर्ता को पार्टी ने जो सम्मान दिया है. इसके लिए हम केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. हम लगातार संगठन का कार्य करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- एमएलसी चुनाव : भाजपा ने तीन राज्यों में की उम्मीदवारों की घोषणा, देखें लिस्ट

'पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है. कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी है, और कार्यकर्ता का हम शुरू से सम्मान करते रहे हैं. पार्टी ने हमें जो दायित्व दिया है, उसका हम पूरी तरह से निर्वहन करेंगे. साथ ही पार्टी आगे बढ़े, कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले, इन सब बातों का ध्यान रखेंगे. हम एक ही बात सब से कहना चाहते हैं कि पार्टी का जो आदेश मिला है, जो दायित्व दिया है, उसको पूरी निष्ठा के साथ हम निर्वहन करेंगे.' -अनिल शर्मा, बीजेपी विधान परिषद उम्मीदवार


21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को खाली हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: अनिल शर्मा और हरि साहनी होंगे BJP उम्मीदवार, कल करेंगे नामांकन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव की सरगर्मी तेज (Bihar Legislative Council Elections) है. सभी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अनिल शर्मा और हरि साहनी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान अनिल शर्मा बीजेपी प्रदेश कार्यालय (Patna BJP State Office) पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद अनिल शर्मा ने कहा कि हम जैसे मामूली कार्यकर्ता को पार्टी ने जो सम्मान दिया है. इसके लिए हम केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. हम लगातार संगठन का कार्य करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- एमएलसी चुनाव : भाजपा ने तीन राज्यों में की उम्मीदवारों की घोषणा, देखें लिस्ट

'पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है. कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी है, और कार्यकर्ता का हम शुरू से सम्मान करते रहे हैं. पार्टी ने हमें जो दायित्व दिया है, उसका हम पूरी तरह से निर्वहन करेंगे. साथ ही पार्टी आगे बढ़े, कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले, इन सब बातों का ध्यान रखेंगे. हम एक ही बात सब से कहना चाहते हैं कि पार्टी का जो आदेश मिला है, जो दायित्व दिया है, उसको पूरी निष्ठा के साथ हम निर्वहन करेंगे.' -अनिल शर्मा, बीजेपी विधान परिषद उम्मीदवार


21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को खाली हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: अनिल शर्मा और हरि साहनी होंगे BJP उम्मीदवार, कल करेंगे नामांकन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.