ETV Bharat / city

MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव - etv bihar news

बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जानिए आपके जिले से कितने प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत और क्या है उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया. पढ़ें पूरी खबर

Bihar legislative
Bihar legislative
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 2:08 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर नाम वापसी के बाद चुनाव आयोग ने चार अप्रैल को मतदान कराने की तैयारियां तेज कर दी है. बिहार चुनाव आयोग (ईसीबी) ने एमएलसी चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराने का फैसला किया है. एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चुनाव आयोग किसी भी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह नहीं देगा. एक अधिकारी ने बताया कि, मतपत्रों में उम्मीदवारों के नाम, उनकी तस्वीरें, उसके बाद पार्टी का नाम और एक खाली बॉक्स होता है जहां मतदाता विशेष उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट डालते हैं.

ये भी पढ़ें - Bihar MLC Election: 11 सीटों के लिए JDU के प्रभारी और पर्यवेक्षक नियुक्त, देखें लिस्ट

ईसीबी ने उम्मीदवारों के लिए (MLC elections 2022) एक ग्रेडिंग प्रणाली भी पेश की है. यदि मतदाताओं के पास कई विकल्प हैं, तो वे एक विकल्प संख्या 1 से 5 का भी उल्लेख कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, मतदाता केवल बैंगनी रंग के स्केच पेन से ही अपना वोट डाल सकते हैं. अन्य पेन, पेंसिल, बॉल पेन की अनुमति नहीं है. अंगूठे के निशान, उंगलियों के निशान या हस्ताक्षर भी प्रतिबंधित हैं. ईसीबी बिहार में 24 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव कर रहा है और 187 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान चार अप्रैल को होना है.

सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ नाम वापसी के आखरी दिन 10 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. अब सियासी मैदान में 24 सीटों पर 187 प्रत्याशी चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं. बता दें कि एमएलसी चुनाव में निर्वाचित पंचायत सदस्य और नगर निकाय के सदस्य जैसे मुखिया, वार्ड पार्षद, जिला पार्षद के अलावा विधायक और सांसद वोट देने के पात्र होते हैं.

187 प्रत्याशी आज़मा रहे दांव: विधान परिषद चुनाव के सियासी रण में अब निर्वाचन क्षेत्र सहरसा (मधेपुरा, सुपौल) से 14, दरभंगा से 13, मुंगेर (जमुई, लखीसराय, शेखपुरा) से 13, बेगूसराय (खगड़िया) से 12, नवादा से 11, रोहतास (कैमूर) 9, समस्तीपुर से 8, सारण से 8, औरंगाबाद से 8, सीवान से 8, कटिहार से 8, पश्चिम चंपारण से 7, पूर्वी चंपारण से 7, भागलपुर (बांका) से 7, पूर्णिया (अररिया, किशनगंज) से 7, मुजफ्फरपुर से 6, वैशाली से 6, पटना से 6, गोपालगंज से 6, मधुबनी से 6, सीतामढ़ी (शिवहर) से 5, नालंदा से 5, गया (जहानाबाद, अरवल) से 5 और भोजपुर (बक्सर) से 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर नाम वापसी के बाद चुनाव आयोग ने चार अप्रैल को मतदान कराने की तैयारियां तेज कर दी है. बिहार चुनाव आयोग (ईसीबी) ने एमएलसी चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराने का फैसला किया है. एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चुनाव आयोग किसी भी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह नहीं देगा. एक अधिकारी ने बताया कि, मतपत्रों में उम्मीदवारों के नाम, उनकी तस्वीरें, उसके बाद पार्टी का नाम और एक खाली बॉक्स होता है जहां मतदाता विशेष उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट डालते हैं.

ये भी पढ़ें - Bihar MLC Election: 11 सीटों के लिए JDU के प्रभारी और पर्यवेक्षक नियुक्त, देखें लिस्ट

ईसीबी ने उम्मीदवारों के लिए (MLC elections 2022) एक ग्रेडिंग प्रणाली भी पेश की है. यदि मतदाताओं के पास कई विकल्प हैं, तो वे एक विकल्प संख्या 1 से 5 का भी उल्लेख कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, मतदाता केवल बैंगनी रंग के स्केच पेन से ही अपना वोट डाल सकते हैं. अन्य पेन, पेंसिल, बॉल पेन की अनुमति नहीं है. अंगूठे के निशान, उंगलियों के निशान या हस्ताक्षर भी प्रतिबंधित हैं. ईसीबी बिहार में 24 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव कर रहा है और 187 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान चार अप्रैल को होना है.

सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ नाम वापसी के आखरी दिन 10 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. अब सियासी मैदान में 24 सीटों पर 187 प्रत्याशी चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं. बता दें कि एमएलसी चुनाव में निर्वाचित पंचायत सदस्य और नगर निकाय के सदस्य जैसे मुखिया, वार्ड पार्षद, जिला पार्षद के अलावा विधायक और सांसद वोट देने के पात्र होते हैं.

187 प्रत्याशी आज़मा रहे दांव: विधान परिषद चुनाव के सियासी रण में अब निर्वाचन क्षेत्र सहरसा (मधेपुरा, सुपौल) से 14, दरभंगा से 13, मुंगेर (जमुई, लखीसराय, शेखपुरा) से 13, बेगूसराय (खगड़िया) से 12, नवादा से 11, रोहतास (कैमूर) 9, समस्तीपुर से 8, सारण से 8, औरंगाबाद से 8, सीवान से 8, कटिहार से 8, पश्चिम चंपारण से 7, पूर्वी चंपारण से 7, भागलपुर (बांका) से 7, पूर्णिया (अररिया, किशनगंज) से 7, मुजफ्फरपुर से 6, वैशाली से 6, पटना से 6, गोपालगंज से 6, मधुबनी से 6, सीतामढ़ी (शिवहर) से 5, नालंदा से 5, गया (जहानाबाद, अरवल) से 5 और भोजपुर (बक्सर) से 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.