ETV Bharat / city

पंचायत के बाद बिहार में अब 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव, NDA के लिए काफी अहम - 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव

24 सीटों पर बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Legislative Council Election) होना है. इन सीटों पर स्थानीय प्राधिकार से चुनकर उम्मीदवार आएंगे, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण इन सीटों पर भी चुनाव नहीं हुआ है. अभी 24 सीटें जो खाली है, उनमें ज्यादातर जेडीयू और बीजेपी की है. ऐसे में सत्ता पक्ष के लिए चुनौती बड़ी है.

बिहार विधान परिषद का चुनाव
बिहार विधान परिषद का चुनाव
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:37 AM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव भले ही दलीय आधार पर नहीं हुआ हो, लेकिन सभी दलों की इस पर नजर थी. अब बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Legislative Council Election) भी होना है. बिहार विधान परिषद की 24 सीट जुलाई में खाली हुई है. वैसे तो चुनाव पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण 24 सीट को भरा नहीं जा सका, क्योंकि पंचायत चुनाव से जीते हुए जनप्रतिनिधि ही स्थानीय प्राधिकार की 24 विधान परिषद सीटों के भाग्य का फैसला करते हैं. इसलिए पंचायत चुनाव होने के बाद अब स्थानीय प्राधिकार से चुने जाने वाले विधान परिषद सीटों को लेकर हलचल बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें: नीतीश के साथ फिर से क्यों काम करना चाहते हैं PK, क्या मोदी के खिलाफ CM ही हैं मजबूत 'पीएम मटेरियल'?

16 जुलाई को जिनका कार्यकाल समाप्त हुआ है, उसमें रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय, रीना यादव, राधाचरण साह, टुन्ना जी पांडे, संतोष कुमार सिंह, मनोरमा देवी, राजन कुमार सिंह, बबलू गुप्ता, सलमान रागिब, सुबोध कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, हरीनारायण चौधरी, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, संजय प्रसाद, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडे और राजेश राम शामिल हैं. इन सीटों के खाली होने के कारण बीजेपी के पहले 26 विधान पार्षद थे, लेकिन अभी घटकर केवल 15 रह गए हैं. वहीं जेडीयू के 29 विधान पार्षद थे, जो अभी 23 रह गए हैं.

प्रेम रंजन पटेल का बयान

इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि भले ही बिहार विधान परिषद का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं, लेकिन 24 सीटों का चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे कार्यकर्ता ही चुनाव में खड़े होते हैं, उन्हें पार्टी समर्थन देती है. इसलिए भी खास है, क्योंकि निचले स्तर पर चुने गए जनप्रतिनिधि ही चुनाव करते हैं.

ये भी पढ़ें: जब वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पड़ गया छोटा, तो क्या गांधी मैदान में होगा तेजस्वी और राजश्री की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन!

अब पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है और आचार संहिता भी खत्म हो चुका है, लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक विधान परिषद चुनाव में अभी कुछ और समय लग सकता है. हालांकि सभी दलों की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. जेडीयू में भी कई लोगों को शामिल किया गया है और कई को इस चुनाव में उतारा जाएगा. पुराने उम्मीदवार भी भाग्य आजमाएंगे. वहीं नए चेहरे को भी पार्टी समर्थन देगी. विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद जेडीयू और बीजेपी के लिए 24 विधान परिषद सीटों का चुनाव महत्वपूर्ण है. वैसे विधानसभा की एक सीट पर भी चुनाव होना है. वीआईपी के मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली हुई है. आरजेडी की तरफ से भी पूरी ताकत लगाने की तैयारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव भले ही दलीय आधार पर नहीं हुआ हो, लेकिन सभी दलों की इस पर नजर थी. अब बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Legislative Council Election) भी होना है. बिहार विधान परिषद की 24 सीट जुलाई में खाली हुई है. वैसे तो चुनाव पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण 24 सीट को भरा नहीं जा सका, क्योंकि पंचायत चुनाव से जीते हुए जनप्रतिनिधि ही स्थानीय प्राधिकार की 24 विधान परिषद सीटों के भाग्य का फैसला करते हैं. इसलिए पंचायत चुनाव होने के बाद अब स्थानीय प्राधिकार से चुने जाने वाले विधान परिषद सीटों को लेकर हलचल बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें: नीतीश के साथ फिर से क्यों काम करना चाहते हैं PK, क्या मोदी के खिलाफ CM ही हैं मजबूत 'पीएम मटेरियल'?

16 जुलाई को जिनका कार्यकाल समाप्त हुआ है, उसमें रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय, रीना यादव, राधाचरण साह, टुन्ना जी पांडे, संतोष कुमार सिंह, मनोरमा देवी, राजन कुमार सिंह, बबलू गुप्ता, सलमान रागिब, सुबोध कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, हरीनारायण चौधरी, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, संजय प्रसाद, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडे और राजेश राम शामिल हैं. इन सीटों के खाली होने के कारण बीजेपी के पहले 26 विधान पार्षद थे, लेकिन अभी घटकर केवल 15 रह गए हैं. वहीं जेडीयू के 29 विधान पार्षद थे, जो अभी 23 रह गए हैं.

प्रेम रंजन पटेल का बयान

इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि भले ही बिहार विधान परिषद का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं, लेकिन 24 सीटों का चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे कार्यकर्ता ही चुनाव में खड़े होते हैं, उन्हें पार्टी समर्थन देती है. इसलिए भी खास है, क्योंकि निचले स्तर पर चुने गए जनप्रतिनिधि ही चुनाव करते हैं.

ये भी पढ़ें: जब वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पड़ गया छोटा, तो क्या गांधी मैदान में होगा तेजस्वी और राजश्री की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन!

अब पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है और आचार संहिता भी खत्म हो चुका है, लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक विधान परिषद चुनाव में अभी कुछ और समय लग सकता है. हालांकि सभी दलों की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. जेडीयू में भी कई लोगों को शामिल किया गया है और कई को इस चुनाव में उतारा जाएगा. पुराने उम्मीदवार भी भाग्य आजमाएंगे. वहीं नए चेहरे को भी पार्टी समर्थन देगी. विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद जेडीयू और बीजेपी के लिए 24 विधान परिषद सीटों का चुनाव महत्वपूर्ण है. वैसे विधानसभा की एक सीट पर भी चुनाव होना है. वीआईपी के मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली हुई है. आरजेडी की तरफ से भी पूरी ताकत लगाने की तैयारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 17, 2021, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.