ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर मतदान संपन्न, 187 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर - मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर मतदान संपन्न हो गया है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबले को लेकर मतदाता वोट डाल रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

Bihar MLC Election
Bihar MLC Election
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:01 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 3:58 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर वोटिंग खत्म हो गई है. विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर पूरे राज्य में 534 बूथ बनाये हैं. इस दौरान मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन मुस्तैद दिखा.

  • उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy CM Tarkishor Prasad) ने कटिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान किया. उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व है. मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए हमने लोकतंत्र के महान पर्व में हिस्सा लिया है.
  • जेडीयू सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने डुमरा प्रखंड कार्यालय में मतदान किया. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
  • बेतिया में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन. मझौलिया मतदान केंद्र के ठीक सामने कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर पोस्टर लगा हुआ था. साथ ही राजद और जदयू का भी टेंट लगा हुआ था. वहां से कार्यकर्ता मतदाताओं को पर्ची दे रहे थे. मजिस्ट्रेट ने टेंट और बैनर-पोस्टर को हटवाया.
  • बिहार में स्थानीय प्राधिकार MLC चुनाव के 24 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. महिला मतदाताएं इसमें बड़ी भूमिका निभाएंगी.
  • बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहा हैं.
  • राज्य में 534 बूथ स्थापित बनाये गये हैं. राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
  • पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं. 69360 महिला मतदाता जबकि 62747 पुरुष मतदाता हैं.
  • जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा प्रखंड महनार (वैशाली) अवस्थित बूथ पर दोपहर बाद मतदान करेंगे.
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एमएलसी चुनाव में वोटिंग करेंगे. वे पटना के गांधी मैदान के नजदीक ब्लॉक में बनाए गए बूथ पर वोट डालेंगे.
  • मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र विधान परिषद के लिए जिले के विभिन्न प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में कुल मिलाकर 17 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. 17 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. शहर के नगर भवन में स्थानीय सांसद अजय निषाद ने किया मतदान किया.

ये भी पढ़ें- 4 अप्रैल को MLC का चुनाव: उमेश कुशवाहा का दावा- सभी 24 सीटों पर जीतेगा NDA

मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त: बिहार एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्याओं में काफी ज्यादा अंतर है. बिहार में इस समय मतदाताओं की संख्या 32 हजार 116 मतदाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ 9 है. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 2 प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

देखें वीडियो

बैलेट पेपर के जरिए मतदान: मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें बैंगनी स्केच पेन से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम जोर लगा दी है. 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.

देखें वीडियो

185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला: एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं, जिनमें बीजेपी के 12 प्रत्याशी, जेडीयू के 11 प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है. उधर, आरजेडी ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआई को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है. राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआई ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 24 MLC सीटों में से एक पर भी नहीं जीत पाएगा RJD

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर वोटिंग खत्म हो गई है. विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर पूरे राज्य में 534 बूथ बनाये हैं. इस दौरान मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन मुस्तैद दिखा.

  • उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy CM Tarkishor Prasad) ने कटिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान किया. उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व है. मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए हमने लोकतंत्र के महान पर्व में हिस्सा लिया है.
  • जेडीयू सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने डुमरा प्रखंड कार्यालय में मतदान किया. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
  • बेतिया में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन. मझौलिया मतदान केंद्र के ठीक सामने कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर पोस्टर लगा हुआ था. साथ ही राजद और जदयू का भी टेंट लगा हुआ था. वहां से कार्यकर्ता मतदाताओं को पर्ची दे रहे थे. मजिस्ट्रेट ने टेंट और बैनर-पोस्टर को हटवाया.
  • बिहार में स्थानीय प्राधिकार MLC चुनाव के 24 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. महिला मतदाताएं इसमें बड़ी भूमिका निभाएंगी.
  • बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहा हैं.
  • राज्य में 534 बूथ स्थापित बनाये गये हैं. राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
  • पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं. 69360 महिला मतदाता जबकि 62747 पुरुष मतदाता हैं.
  • जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा प्रखंड महनार (वैशाली) अवस्थित बूथ पर दोपहर बाद मतदान करेंगे.
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एमएलसी चुनाव में वोटिंग करेंगे. वे पटना के गांधी मैदान के नजदीक ब्लॉक में बनाए गए बूथ पर वोट डालेंगे.
  • मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र विधान परिषद के लिए जिले के विभिन्न प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में कुल मिलाकर 17 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. 17 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. शहर के नगर भवन में स्थानीय सांसद अजय निषाद ने किया मतदान किया.

ये भी पढ़ें- 4 अप्रैल को MLC का चुनाव: उमेश कुशवाहा का दावा- सभी 24 सीटों पर जीतेगा NDA

मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त: बिहार एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्याओं में काफी ज्यादा अंतर है. बिहार में इस समय मतदाताओं की संख्या 32 हजार 116 मतदाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ 9 है. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 2 प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

देखें वीडियो

बैलेट पेपर के जरिए मतदान: मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें बैंगनी स्केच पेन से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम जोर लगा दी है. 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.

देखें वीडियो

185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला: एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं, जिनमें बीजेपी के 12 प्रत्याशी, जेडीयू के 11 प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है. उधर, आरजेडी ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआई को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है. राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआई ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 24 MLC सीटों में से एक पर भी नहीं जीत पाएगा RJD

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 4, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.