ETV Bharat / city

6 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य तो हुआ पूरा, लेकिन डबल डोज वैक्सीनेशन में बिहार काफी पीछे - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान के तहत 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य तो पूरा हो गया है, लेकिन वैक्सीन का सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या पहला डोज ले चुके लोगों की अपेक्षा काफी कम है. डबल डोज वैक्सीनेशन के मामले में में बिहार काफी पीछे है. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 11:03 PM IST

पटना: बिहार ने 6 करोड़ वैक्सीनेशन (Six Crore Vaccination) का लक्ष्य रखा था, लेकिन समय से पहले लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 7.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को सिंगल डोज वैक्सीन (Single Dose Vaccine) दिया जा चुका है, लेकिन डबल डोज (Double Dose Vaccine) के मामले में बिहार काफी पीछे है. विपक्ष का आरोप है कि डबल डोज वैक्सीनेशन को लेकर रोड मैप का अभाव नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

बिहार में तेज गति से वैक्सीनेशन ने तीसरी लहर को टाल दिया है. राज्य में 7 करोड़ 60 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. 5 करोड़ 60 लाख लोगों को जहां वैक्सीन का एक डोज लगे हैं, वहीं दो करोड़ 36 लाख लोगों को वैक्सीन से दोनों डोज लगे हैं.

देखें रिपोर्ट

बिहार की जनसंख्या 2021 में 127 करोड़ आकलन किया गया है. 2020 के मध्य 124 करोड़ आबादी बताई जा रही है. आधार कार्ड के मुताबिक यह आंकड़ा सामने आया है, इस हिसाब से बिहार में अब तक 17.8% लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. बता दें कि बिहार सरकार ने दिसंबर माह तक 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. वह लक्ष्य पहले ही पूरा किया जा चुका है और सरकार को उम्मीद है कि 8 करोड़ लोगों को दिसंबर माह तक वैक्सीन दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'कहां है कोरोना.. हवा हो गया.. अब क्यों लें टीका.. ऐसे-ऐसे 10 सवालों को सुन सिर पकड़ लेती हैं आशा कार्यकर्ता

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार गंभीर है. डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं, इसके अलावा रिफ्यूजल रिस्पांस टीम भी बनाया गया है जो लोग नहीं लेना चाहते हैं उन्हें मोटिवेट भी किया जा रहा है. हम लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने में भरोसा रखते हैं.

वहीं, राजद प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने कहा कि सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी करती है. डबल डोज वैक्सीनेशन को लेकर सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. पूरी आबादी को कवर करने के लिए सरकार के पास रोड मैप का अभाव है.

पटना: बिहार ने 6 करोड़ वैक्सीनेशन (Six Crore Vaccination) का लक्ष्य रखा था, लेकिन समय से पहले लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 7.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को सिंगल डोज वैक्सीन (Single Dose Vaccine) दिया जा चुका है, लेकिन डबल डोज (Double Dose Vaccine) के मामले में बिहार काफी पीछे है. विपक्ष का आरोप है कि डबल डोज वैक्सीनेशन को लेकर रोड मैप का अभाव नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

बिहार में तेज गति से वैक्सीनेशन ने तीसरी लहर को टाल दिया है. राज्य में 7 करोड़ 60 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. 5 करोड़ 60 लाख लोगों को जहां वैक्सीन का एक डोज लगे हैं, वहीं दो करोड़ 36 लाख लोगों को वैक्सीन से दोनों डोज लगे हैं.

देखें रिपोर्ट

बिहार की जनसंख्या 2021 में 127 करोड़ आकलन किया गया है. 2020 के मध्य 124 करोड़ आबादी बताई जा रही है. आधार कार्ड के मुताबिक यह आंकड़ा सामने आया है, इस हिसाब से बिहार में अब तक 17.8% लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. बता दें कि बिहार सरकार ने दिसंबर माह तक 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. वह लक्ष्य पहले ही पूरा किया जा चुका है और सरकार को उम्मीद है कि 8 करोड़ लोगों को दिसंबर माह तक वैक्सीन दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'कहां है कोरोना.. हवा हो गया.. अब क्यों लें टीका.. ऐसे-ऐसे 10 सवालों को सुन सिर पकड़ लेती हैं आशा कार्यकर्ता

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार गंभीर है. डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं, इसके अलावा रिफ्यूजल रिस्पांस टीम भी बनाया गया है जो लोग नहीं लेना चाहते हैं उन्हें मोटिवेट भी किया जा रहा है. हम लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने में भरोसा रखते हैं.

वहीं, राजद प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने कहा कि सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी करती है. डबल डोज वैक्सीनेशन को लेकर सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. पूरी आबादी को कवर करने के लिए सरकार के पास रोड मैप का अभाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.