ETV Bharat / city

खुशखबरी: इंटर पास अविवाहित लड़कियों के खातों में अगले सप्ताह सरकार भेजेगी प्रोत्साहन राशि - etv bharat bihar

राज्य में इंटरमीडिएट पास अविवाहित लड़कियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है.

government
government
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 11:06 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार की 412469 इंटर पास अविवाहित लड़कियों को प्रोत्साहन राशि एक हफ्ते में उनके अकाउंट में मिल जाएगी. शिक्षा विभाग (Education Department) ने इसके लिए 400 करोड़ रुपए जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें:उर्दू, बांग्ला STET अभ्यर्थियों की चेतावनी- 'अविलंब संशोधित रिजल्ट जारी करे सरकार'

इस योजना के तहत इंटर की परीक्षा बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल से पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25000 और स्नातक पास करने वाली लड़कियों को 50000 रुपये दिए जाते हैं. पहले यह राशि इंटर पास के लिए 10,000 और स्नातक पास के लिए ₹25000 थी. हाल ही में सरकार ने इसमें बढ़ोतरी की है.

इस योजना के तहत वर्ष 2021 में इंटर पास करने वाली पटना में 25585, पूर्वी चंपारण में 16576, पश्चिम चंपारण में 11602, सिवान में 17796, वैशाली में 14377, रोहतास में 17389, मुजफ्फरपुर में 18233, मधुबनी में 19080, गोपालगंज में 14034, दरभंगा में 15060, भोजपुर में 12872, भागलपुर में 12044, बेगूसराय में 14207, औरंगाबाद में 11857 और नालंदा में 13327 समेत कुल 412469 लड़कियों को भुगतान होगा.


आपको बता दें कि राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह पर अंकुश लगाने, प्रजनन दर में कमी लाने और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट उत्तर प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को ₹25000 की आर्थिक सहायता देने जाने का प्रावधान है.

पटना : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार की 412469 इंटर पास अविवाहित लड़कियों को प्रोत्साहन राशि एक हफ्ते में उनके अकाउंट में मिल जाएगी. शिक्षा विभाग (Education Department) ने इसके लिए 400 करोड़ रुपए जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें:उर्दू, बांग्ला STET अभ्यर्थियों की चेतावनी- 'अविलंब संशोधित रिजल्ट जारी करे सरकार'

इस योजना के तहत इंटर की परीक्षा बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल से पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25000 और स्नातक पास करने वाली लड़कियों को 50000 रुपये दिए जाते हैं. पहले यह राशि इंटर पास के लिए 10,000 और स्नातक पास के लिए ₹25000 थी. हाल ही में सरकार ने इसमें बढ़ोतरी की है.

इस योजना के तहत वर्ष 2021 में इंटर पास करने वाली पटना में 25585, पूर्वी चंपारण में 16576, पश्चिम चंपारण में 11602, सिवान में 17796, वैशाली में 14377, रोहतास में 17389, मुजफ्फरपुर में 18233, मधुबनी में 19080, गोपालगंज में 14034, दरभंगा में 15060, भोजपुर में 12872, भागलपुर में 12044, बेगूसराय में 14207, औरंगाबाद में 11857 और नालंदा में 13327 समेत कुल 412469 लड़कियों को भुगतान होगा.


आपको बता दें कि राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह पर अंकुश लगाने, प्रजनन दर में कमी लाने और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट उत्तर प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को ₹25000 की आर्थिक सहायता देने जाने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें:शिक्षक अभ्यर्थियों ने नए आदेश पर उठाए सवाल, कहा- DEO-DPO के भरोसे नहीं हो सकती सही तरीके से जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.