पटनाः दिल्ली में रहने वाले बिहार वासियों को जमीन संबंधी काम के लिए बिहार नहीं आना पड़ेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राजधानी दिल्ली में दो ऑनलाइन हेल्प डेस्क (Land Held Desk Will Open in Delhi) खोलेगा. ऑनलाइन हेल्प डेस्क पर जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. नई दिल्ली स्थित बिहार भवन चाणक्यपुरी एवं बिहार सदन द्वारका में हेल्प डेस्क काउंटर खोला जायेगा. सेवा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रतिनियुक्त करने जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें-मुखिया प्रत्याशी की स्टिकर लगी स्कॉर्पियो ने 4 को रौंदा, बाप-बेटी की मौत
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने बताया कि विभाग ने कई ऑनलाइन सेवाएं प्रारंभ की है. बिहार में विशेष सर्वेक्षण का कार्य विभिन्न जिलों में संचालित किया जा रहा है. इन सेवाओं को अप्रवासी बिहार वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. वे बिहार की भांति दिल्ली में भी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें-Live Video: छपरा में बीच सड़क पर 2 युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई
ज्ञात हो कि अप्रवासी बिहार वासियों के जमीन से संबंधित समस्याओं एवं उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कुछ कदम उठाए हैं. इसके तहत दिल्ली में हेल्प डेस्क खुलेगा.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP