पटना: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह ( LNMU VC Surendra Pratap Singh ) की मुश्किलें बढ़ गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार, एसपी सिंह के ऊपर लगे आरोपों की जांच बिहार सरकार करवायेगी. इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने राज्यपाल ( Governor Phagu Chauhan ) से जांच की सिफारिश कर दी है.
ये भी पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर बोले राज्यपाल- जो सवाल उठा रहे हैं वही जवाब देंगे
मौलाना आजाद विवि के कुलपति के पत्र के आलोक में नीतीश कुमार ने सरकार की ओर से जांच कराने का निर्देश दिया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Education Minister Vijay Kumar Choudhary ) ने कहा है कि मिथिला विवि के कुलपति एसपी सिंह के ऊपर लगे आरोपों की जांच होगी.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
दरअसल, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद कुदुस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति रहे प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की भूमिका की जांच की मांग की थी. कुदुस ने पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कर्मचारियों और कॉपी के फर्जी भुगतान के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है.