ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग ने चांसलर अवार्ड से झाड़ा पल्ला, मंत्री ने कहा- सरकार का कोई लेना-देना नहीं - ईटीवी न्यूज

बिहार के शिक्षा विभाग ने चांसलर अवार्ड से पल्ला झाड़ लिया है. शिक्षा मंत्री का कहना है कि इस अवार्ड से उनके विभाग या सरकार का कोई लेना-देना नहीं हैं. इस समारोह में शिक्षा मंत्री के साथ ही विभाग का कोई अधिकारी तक शामिल नहीं हुआ था.

Vijay Choudhary
Vijay Choudhary
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 12:16 PM IST

पटना: बिहार में मगध विश्वविद्यालय (Magadha University) समेत कई विश्वविद्यालयों में घोटाले की बात सामने आ रही है. मगध विश्वविद्यालय के वीसी (VC of Magadh University) पर गंभीर आरोप लगे हैं. दूसरी तरफ मंगलवार को राजभवन में एक सम्मान समारोह में चांसलर अवार्ड दिया गया. हालांकि शिक्षा विभाग ने इस अवार्ड समारोह से पूरी तरह किनारा कर लिया.

ये भी पढ़ें: कुलपति भ्रष्टाचार विवाद के बीच आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे राज्यपाल फागू चौहान

दरअसल, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) ने मंगलवार को राजभवन में एक समारोह में बेस्ट चांसलर अवार्ड (Best Chancellor Award) से एलएनएमयू (LNMU) के कुलपति को सम्मानित किया. इधर, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने स्पष्ट किया है कि जिन्हें बेस्ट कुलपति का अवार्ड दिया गया है, उस अवार्ड से शिक्षा विभाग या सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. इस बारे में पूरी जानकारी सिर्फ कुलाधिपति कार्यालय को ही है.

ऐसे में यह स्पष्ट है कि विश्वविद्यालयों में गड़बड़ियों को लेकर राज्य सरकार सचेत है. इन तमाम मुद्दों से सरकार अपने आप को अलग साबित करने की कोशिश कर रही है. चांसलर अवार्ड में एक वीसी समेत कुछ विद्यार्थियों और प्राचार्य को भी चांसलर अवार्ड दिया गया है लेकिन इस अवार्ड समारोह में शिक्षा विभाग के मंत्री विजय चौधरी के साथ ही कोई अधिकारी भी शामिल नहीं हुआ.

इन सब के बीच यह जानकारी मिल रही है कि निगरानी ने सभी विश्वविद्यालय से कॉपी खरीद की पूरी रिपोर्ट मांगी है. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान को दिल्ली तलब किया गया है. वह बहुत जल्द केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) से मुलाकात करेंगे. इधर, मगध विश्वविद्यालय के वीसी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उनके ठिकानों पर छापेमारी में एक करोड़ रुपए और विश्वविद्यालय से जुड़ी फाइलें बरामद हुई थीं. जानकारी के मुताबिक एम यू के वाइस चांसलर 1 महीने के अवकाश पर चले गए हैं. उनके स्थान पर प्रो वीसी विभूति नारायण सिंह को प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना: बिहार में मगध विश्वविद्यालय (Magadha University) समेत कई विश्वविद्यालयों में घोटाले की बात सामने आ रही है. मगध विश्वविद्यालय के वीसी (VC of Magadh University) पर गंभीर आरोप लगे हैं. दूसरी तरफ मंगलवार को राजभवन में एक सम्मान समारोह में चांसलर अवार्ड दिया गया. हालांकि शिक्षा विभाग ने इस अवार्ड समारोह से पूरी तरह किनारा कर लिया.

ये भी पढ़ें: कुलपति भ्रष्टाचार विवाद के बीच आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे राज्यपाल फागू चौहान

दरअसल, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) ने मंगलवार को राजभवन में एक समारोह में बेस्ट चांसलर अवार्ड (Best Chancellor Award) से एलएनएमयू (LNMU) के कुलपति को सम्मानित किया. इधर, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने स्पष्ट किया है कि जिन्हें बेस्ट कुलपति का अवार्ड दिया गया है, उस अवार्ड से शिक्षा विभाग या सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. इस बारे में पूरी जानकारी सिर्फ कुलाधिपति कार्यालय को ही है.

ऐसे में यह स्पष्ट है कि विश्वविद्यालयों में गड़बड़ियों को लेकर राज्य सरकार सचेत है. इन तमाम मुद्दों से सरकार अपने आप को अलग साबित करने की कोशिश कर रही है. चांसलर अवार्ड में एक वीसी समेत कुछ विद्यार्थियों और प्राचार्य को भी चांसलर अवार्ड दिया गया है लेकिन इस अवार्ड समारोह में शिक्षा विभाग के मंत्री विजय चौधरी के साथ ही कोई अधिकारी भी शामिल नहीं हुआ.

इन सब के बीच यह जानकारी मिल रही है कि निगरानी ने सभी विश्वविद्यालय से कॉपी खरीद की पूरी रिपोर्ट मांगी है. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान को दिल्ली तलब किया गया है. वह बहुत जल्द केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) से मुलाकात करेंगे. इधर, मगध विश्वविद्यालय के वीसी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उनके ठिकानों पर छापेमारी में एक करोड़ रुपए और विश्वविद्यालय से जुड़ी फाइलें बरामद हुई थीं. जानकारी के मुताबिक एम यू के वाइस चांसलर 1 महीने के अवकाश पर चले गए हैं. उनके स्थान पर प्रो वीसी विभूति नारायण सिंह को प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 24, 2021, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.