ETV Bharat / city

पीएम मोदी से मिले दोनों डिप्टी CM, बोले तारकिशोर प्रसाद- जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार - उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

दिल्ली दौरे के दौरान तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी ने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की. बिहार को बेहतर बनाने को लेकर बातचीत भी की.

deputy
deputy
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 7:42 PM IST

नयी दिल्ली/पटना : बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी ने PM मोदी से मुलाकात की है. PM के साथ दोनों की बैठक करीब 30 मिनट तक चली है. सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने आत्मनिर्भर बिहार बनाने व 20 लाख रोजगार सृजन को लेकर बिहार सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी प्रधानमंत्री से साझा की है.

बिहार में BJP कृषि कानूनों को लेकर विधानसभावार किसान चौपाल का आयोजन कर रही है. उसके बारे में भी दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने PM को जानकारी दी है. पिछले महीने ही बिहार में NDA सरकार बनी है. नई NDA सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी PM मोदी से इन लोगों ने साझा की है. BJP कोटे के मंत्रियों के कामकाज से संबंधित रिपोर्ट भी PM को दी गई है.

जल्द होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि जल्द ही बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि ना कोई मत का भेद है और ना ही मन का. ऐसे में बिना किसी दिक्कत के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं वह अपने शासन काल को याद करें.

तारकिशोर प्रसाद.


कई मंत्रियों से की मुलाकात
वहीं इससे पहले आज दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पी बीएल संतोष से मुलाकात की है. बिहार में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और अहम सुझाव भी लिये. दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की है तथा बिहार में रेल से संबंधित लंबित योजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया है. राष्ट्रपति से भी दोनों ने मुलाकात की थी और बिहार के विकास पर चर्चा की थी.

deputy
अमित शाह से मिलते तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी.

दिल्ली दौरे के दौरान तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात की है. निशंक के साथ बैठक के दौरान बिहार के शैक्षणिक परिदृश्य तथा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर व्यापक चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी पहली बार दिल्ली दौरे पर आये हैं.

नयी दिल्ली/पटना : बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी ने PM मोदी से मुलाकात की है. PM के साथ दोनों की बैठक करीब 30 मिनट तक चली है. सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने आत्मनिर्भर बिहार बनाने व 20 लाख रोजगार सृजन को लेकर बिहार सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी प्रधानमंत्री से साझा की है.

बिहार में BJP कृषि कानूनों को लेकर विधानसभावार किसान चौपाल का आयोजन कर रही है. उसके बारे में भी दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने PM को जानकारी दी है. पिछले महीने ही बिहार में NDA सरकार बनी है. नई NDA सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी PM मोदी से इन लोगों ने साझा की है. BJP कोटे के मंत्रियों के कामकाज से संबंधित रिपोर्ट भी PM को दी गई है.

जल्द होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि जल्द ही बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि ना कोई मत का भेद है और ना ही मन का. ऐसे में बिना किसी दिक्कत के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं वह अपने शासन काल को याद करें.

तारकिशोर प्रसाद.


कई मंत्रियों से की मुलाकात
वहीं इससे पहले आज दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पी बीएल संतोष से मुलाकात की है. बिहार में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और अहम सुझाव भी लिये. दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की है तथा बिहार में रेल से संबंधित लंबित योजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया है. राष्ट्रपति से भी दोनों ने मुलाकात की थी और बिहार के विकास पर चर्चा की थी.

deputy
अमित शाह से मिलते तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी.

दिल्ली दौरे के दौरान तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात की है. निशंक के साथ बैठक के दौरान बिहार के शैक्षणिक परिदृश्य तथा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर व्यापक चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी पहली बार दिल्ली दौरे पर आये हैं.

Last Updated : Dec 24, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.