पटना: बिहार में लॉकडाउन का असर तो दिख रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. पर चिंता इस बात की है कि मौतों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले तीन दिनों में 311 लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा गए.
ये भी पढ़ें - कोरोना की दूसरी लहर में जांच के लिए RT-PCR से एंटीजन किट ज्यादा सटीक- डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह
24 घंटे में 104 लोगों की मौत
16 मई को मरने वालों का आंकड़ा 3,832 था जो 17 मई को बढ़कर 3,928 हो गया. 18 मई को तो आंकड़ा 4 हजार की संख्या को पार करते हुए 4,039 पर पहुंच गया. जबकि 19 मई को यह संख्या 4,143 तक पहुंचा. मतलब 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में छोटे बच्चे भी हो रहे संक्रमित, जानें कैसे और क्या बरतें सावधानी ?
24 घंटे में मिले 6,101 नए केस
हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने का दर बढ़कर अब 90.64 प्रतिशत हो गया है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,40,102 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 6,101 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 12,043 संक्रमित ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें - तेजस्वी को धन्यवाद लेकिन उनके परिवार में PMCH की टॉपर को करनी चाहिए जनता की सेवा: दानिश रिजवान
बिहार में रिकवरी रेट 90.64 प्रतिशत
बिहार में संक्रमित के स्वस्थ्य होने का दर बढ़कर 90.64 प्रतिशत हो गया है. वर्तमान में एक्टिव कोविड-19 मरीजों की संख्या 58,610 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 90.64 है. अब तक कुल 6,07,420 मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
संक्रमण दर में कमी
बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.32 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90.64 प्रतिशत हो गई है. एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 4.65 फीसदी था. यहां यह बताना भी जरूरी है कि 5 मई को लॉकडाउन लगाए जाने से पहले 4 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी. उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 58,610 हो गई है.