ETV Bharat / city

BIHAR CORONA LIVE UPDATE: एक दिन में 105 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,10,430 - corona update news

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. एक दिन में मरने वालों की संख्या तीहाई आंकड़ा को भी पार कर गया है. इधर बुधवार को संपूर्ण लॉकडाउन का दूसरा दिन है.

ो
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:46 AM IST

Updated : May 5, 2021, 8:03 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 14,794 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,10,430 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 105 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में सोमवार को पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार में कोरोना फुल रफ्तार, जांच कम फिर भी पॉजिटिविटी रेट ज्यादा

अब तक का अपडेट:-

  • बिहार में लगे संपूर्ण लॉकडाउन का आज दूसरा दिन.
  • पटना के सभी 90 प्राइवेट अस्पतालों को कोविड मरीजों की भर्ती कर इलाज करने की दी गई अनुमति.
  • महावीर आरोग्य संस्थान को भी कोविड मरीजों के इलाज की दी गई अनुमति.
  • DM चंद्रशेखर सिंह ने न्यू गार्डिनर अस्पताल, पाटलिपुत्र अशोक एवं एलएनजेपी अस्पताल का किया निरीक्षण.
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.
  • PMCH में बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 मरीजों की हुई मौत.
  • बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह की कोविड से मौत.
  • पटना के NMCH अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की हुई मौत, 35 नए संक्रमित मरीज हुए भर्ती, 31 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर.

पटना में मिले 2,681 नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,794 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,681 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 767, बेगूसराय में 462, वैशाली में 637, पश्चिमी चंपारण 516 और मुजफ्फरपुर 461 नए कोरोना संक्रमित मिले.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 94891🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 4,10,484 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 110430 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/lo6pQEeR2s

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत

राज्य में एक दिन में कुल 94891 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,926 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत है. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ 2,926 तक पहुंच गया है.

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 14,794 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,10,430 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 105 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में सोमवार को पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार में कोरोना फुल रफ्तार, जांच कम फिर भी पॉजिटिविटी रेट ज्यादा

अब तक का अपडेट:-

  • बिहार में लगे संपूर्ण लॉकडाउन का आज दूसरा दिन.
  • पटना के सभी 90 प्राइवेट अस्पतालों को कोविड मरीजों की भर्ती कर इलाज करने की दी गई अनुमति.
  • महावीर आरोग्य संस्थान को भी कोविड मरीजों के इलाज की दी गई अनुमति.
  • DM चंद्रशेखर सिंह ने न्यू गार्डिनर अस्पताल, पाटलिपुत्र अशोक एवं एलएनजेपी अस्पताल का किया निरीक्षण.
    ईटीवी भारत GFX.
    ईटीवी भारत GFX.
  • PMCH में बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 मरीजों की हुई मौत.
  • बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह की कोविड से मौत.
  • पटना के NMCH अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की हुई मौत, 35 नए संक्रमित मरीज हुए भर्ती, 31 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर.

पटना में मिले 2,681 नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,794 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,681 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 767, बेगूसराय में 462, वैशाली में 637, पश्चिमी चंपारण 516 और मुजफ्फरपुर 461 नए कोरोना संक्रमित मिले.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 94891🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 4,10,484 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 110430 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/lo6pQEeR2s

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत

राज्य में एक दिन में कुल 94891 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,926 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत है. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ 2,926 तक पहुंच गया है.

Last Updated : May 5, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.