ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नीतीश- राहत देना संभव नहीं - Patna News

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दाम कम करना संभव नहीं है और इसके लिए केंद्र सरकार को ही फैसला लेना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर नीतीश कुमार का बयान
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर नीतीश कुमार का बयान
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 7:50 PM IST

पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि (Petrol Diesel Price Hike) से लोग परेशान हैं, वहीं महंगाई से भी लोग त्रस्त हो हैं. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने साफ लहजे में कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समस्या तो आएगी ही. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हमलोग तत्काल कुछ कर सकें यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोचेगी. पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समस्या तो आएगी ही.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

यह तो पूरे देश का मसला: राज्य सरकार द्वारा कुछ राहत देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर हमने कुछ महीने पहले ही राहत दिया था. कोई चीज अगर इतना बढ़ जाए तो हमारे पास तत्काल कहां है, इतना संसाधन कि हमलोग तुरंत कुछ कर सकते हैं. यह तो पूरे देश का मसला है. उन्होंने कहा कि तत्काल तो कुछ हो नहीं सकता. तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार जल्द कुछ सोचेगी. संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए.

गंगा की जल में खराबी: मुख्यमंत्री ने इस दौरान संसाधनों की कमी की बात कही. उन्होंने कहा कि गंगा की जल में खराबी तो आ ही गई है, पीने लायक नहीं है, जबकि हमलोग बचपन में गंगा का पानी पीते थे. मुख्यमंत्री ने गंगा का पानी शहरों तक पहुंचाने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गया, बोधगया, राजगीर व नवादा तक गंगा का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पटना में भी ऐसा ही करने की इच्छा है.

भूजल दोहन चिंता का विषय: नीतीश कुमार ने कहा कि घर-घर बोरिंग कर भूजल दोहन पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आज घर-घर बोरिंग करा कर लोग भूजल का दोहन कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. हमारी कोशिश है कि गंगा के पानी का फिर से पीने में इस्तेमाल हो. उन्होंने कहा कि काम करने में पैसा और संसाधन की जरूरत होती है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में यह भी कहा कि जितनी तेजी से काम करना चाहते हैं, उतना नहीं हो पाता, संसाधन की कमी तो एक समस्या है ही.

ये भी पढ़ें: बाढ़, नालंदा और राजगीर की यात्रा... केंद्र की राजनीति में जाएंगे आप? बोले CM नीतीश-'ई सब बेकार की बात'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि (Petrol Diesel Price Hike) से लोग परेशान हैं, वहीं महंगाई से भी लोग त्रस्त हो हैं. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने साफ लहजे में कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समस्या तो आएगी ही. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हमलोग तत्काल कुछ कर सकें यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोचेगी. पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समस्या तो आएगी ही.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

यह तो पूरे देश का मसला: राज्य सरकार द्वारा कुछ राहत देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर हमने कुछ महीने पहले ही राहत दिया था. कोई चीज अगर इतना बढ़ जाए तो हमारे पास तत्काल कहां है, इतना संसाधन कि हमलोग तुरंत कुछ कर सकते हैं. यह तो पूरे देश का मसला है. उन्होंने कहा कि तत्काल तो कुछ हो नहीं सकता. तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार जल्द कुछ सोचेगी. संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए.

गंगा की जल में खराबी: मुख्यमंत्री ने इस दौरान संसाधनों की कमी की बात कही. उन्होंने कहा कि गंगा की जल में खराबी तो आ ही गई है, पीने लायक नहीं है, जबकि हमलोग बचपन में गंगा का पानी पीते थे. मुख्यमंत्री ने गंगा का पानी शहरों तक पहुंचाने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गया, बोधगया, राजगीर व नवादा तक गंगा का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पटना में भी ऐसा ही करने की इच्छा है.

भूजल दोहन चिंता का विषय: नीतीश कुमार ने कहा कि घर-घर बोरिंग कर भूजल दोहन पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आज घर-घर बोरिंग करा कर लोग भूजल का दोहन कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. हमारी कोशिश है कि गंगा के पानी का फिर से पीने में इस्तेमाल हो. उन्होंने कहा कि काम करने में पैसा और संसाधन की जरूरत होती है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में यह भी कहा कि जितनी तेजी से काम करना चाहते हैं, उतना नहीं हो पाता, संसाधन की कमी तो एक समस्या है ही.

ये भी पढ़ें: बाढ़, नालंदा और राजगीर की यात्रा... केंद्र की राजनीति में जाएंगे आप? बोले CM नीतीश-'ई सब बेकार की बात'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 11, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.