ETV Bharat / city

जातीय जनगणना पर बोले CM नीतीश- एक बार PM मोदी से मिलने का समय मिल जाए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर कहा कि एक बार प्रधानमंत्री के साथ बातचीत हो जाए तब फिर आगे फैसला होगा. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से सब को लाभ होगा, किसी को नुकसान नहीं होने वाला है.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:25 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जाति आधारित जनगणना (Cast Census) को सभी जातियों के लिए जरूरी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने का समय मिलेगा, इस बारे में मिलकर बात करेंगे. आखिर फैसला तो केंद्र सरकार को ही लेना है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना का संबंध राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक : नीतीश

पटना में जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो पत्र हमने प्रधानमंत्री को भेजा था, उन्हें मिल गया है और उसकी जानकारी भी मिल गई है. अब मिलने के समय का इंतजार कर रहे हैं.

नीतीश कुमार का बयान

अब जब हमें पत्र आ ही गया है कि केंद्र के पास हमारा पत्र रिसीव हो गया है तो उम्मीद करते हैं कि समय जरूर मिलेगा और जब समय मिलेगा तो जाकर के बात करेंगे. वैसे जातीय जनगणना पर फैसला तो केंद्र सरकार को ही करना है.

सीएम ने कहा कि जहां तक विपक्ष की मांग है कि राज्य अपनी खर्च पर जातीय जनगणना कराए तो मैं कहना चाहूंगा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात नहीं हो जाती और कोई बात सामने नहीं आ जाती है, तबतक कैसे कोई निर्णय ले लेंगे.

सीएम ने कहा कि पीएम के साथ बातचीत से जो चीजें सामने आएंगी, उसी हिसाब से आपस में मिल-बैठकर इस बारे में बात करेंगे. जब भी राज्य में खुद से जनगणना कराएंगे तो फैसला सर्वसम्मति से ही लेंगे. ये बात आगे की है, लेकिन फिलहाल हमलोग चाहेंगे कि देश भर में इसे कराई जाए.

"जबतक प्रधानमंत्री जी से बात हो जाएगी और कोई चीज सामने आ जाएगी, तब ना आपस में बैठकर कोई बात करेंगे कि एक ही दिन में कह देंगे कि राज्य में अपने से जातीय जनगणना कराएंगे. पहले तो हम कह ही चुके हैं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार अगर जातीय जनगणना हो जाए तो बहुत अच्छा रहेगा. इससे जातियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे किसी का नुकसान नहीं होगा, सभी को इसका फायदा होगा. उन्होंने कहा कि एक बार अगर जानकारी हो जाएगी कि अलग-अलग जातियों की तो उनके संरक्षण के लिए, उन्हें और आगे बढ़ाने के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए यह बहुत अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें: JDU ने संसद में उठाया जातीय जनगणना का मामला, कहा- इसके बिना OBC को नहीं मिलेगा न्याय

नीतीश कुमार ने कहा कि सबके विकास के लिए जो जरूरी चीज होगी, उसके लिए जरूरी है कि पूरा आंकड़ा सामने आए. एक-एक चीज मालूम हो जाएगी और अच्छे से उनके उत्थान के लिए काम हो पाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 से 2013 तक जो जनगणना करायी गई थी उसमें कई तरह की त्रुटियां थी, इसलिए वह प्रकाशित नहीं हुई. हम लोगों की मांग पुरानी है, लेकिन अब प्रधानमंत्री से मिलने का समय मिलेगा तो उसके अनुसार ही मामला आगे बढ़ेगा.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जाति आधारित जनगणना (Cast Census) को सभी जातियों के लिए जरूरी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने का समय मिलेगा, इस बारे में मिलकर बात करेंगे. आखिर फैसला तो केंद्र सरकार को ही लेना है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना का संबंध राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक : नीतीश

पटना में जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो पत्र हमने प्रधानमंत्री को भेजा था, उन्हें मिल गया है और उसकी जानकारी भी मिल गई है. अब मिलने के समय का इंतजार कर रहे हैं.

नीतीश कुमार का बयान

अब जब हमें पत्र आ ही गया है कि केंद्र के पास हमारा पत्र रिसीव हो गया है तो उम्मीद करते हैं कि समय जरूर मिलेगा और जब समय मिलेगा तो जाकर के बात करेंगे. वैसे जातीय जनगणना पर फैसला तो केंद्र सरकार को ही करना है.

सीएम ने कहा कि जहां तक विपक्ष की मांग है कि राज्य अपनी खर्च पर जातीय जनगणना कराए तो मैं कहना चाहूंगा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात नहीं हो जाती और कोई बात सामने नहीं आ जाती है, तबतक कैसे कोई निर्णय ले लेंगे.

सीएम ने कहा कि पीएम के साथ बातचीत से जो चीजें सामने आएंगी, उसी हिसाब से आपस में मिल-बैठकर इस बारे में बात करेंगे. जब भी राज्य में खुद से जनगणना कराएंगे तो फैसला सर्वसम्मति से ही लेंगे. ये बात आगे की है, लेकिन फिलहाल हमलोग चाहेंगे कि देश भर में इसे कराई जाए.

"जबतक प्रधानमंत्री जी से बात हो जाएगी और कोई चीज सामने आ जाएगी, तब ना आपस में बैठकर कोई बात करेंगे कि एक ही दिन में कह देंगे कि राज्य में अपने से जातीय जनगणना कराएंगे. पहले तो हम कह ही चुके हैं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार अगर जातीय जनगणना हो जाए तो बहुत अच्छा रहेगा. इससे जातियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे किसी का नुकसान नहीं होगा, सभी को इसका फायदा होगा. उन्होंने कहा कि एक बार अगर जानकारी हो जाएगी कि अलग-अलग जातियों की तो उनके संरक्षण के लिए, उन्हें और आगे बढ़ाने के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए यह बहुत अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें: JDU ने संसद में उठाया जातीय जनगणना का मामला, कहा- इसके बिना OBC को नहीं मिलेगा न्याय

नीतीश कुमार ने कहा कि सबके विकास के लिए जो जरूरी चीज होगी, उसके लिए जरूरी है कि पूरा आंकड़ा सामने आए. एक-एक चीज मालूम हो जाएगी और अच्छे से उनके उत्थान के लिए काम हो पाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 से 2013 तक जो जनगणना करायी गई थी उसमें कई तरह की त्रुटियां थी, इसलिए वह प्रकाशित नहीं हुई. हम लोगों की मांग पुरानी है, लेकिन अब प्रधानमंत्री से मिलने का समय मिलेगा तो उसके अनुसार ही मामला आगे बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.