पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इंडस्ट्रियल पॉलिसी (Bihar Industrial Policy) को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) और विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक हो रही है. बिहार में नीतीश सरकार के दौरान अब तक तीन-तीन पॉलिसी लागू हो चुकी है. इसके बावजूद उद्योगपति बिहार सरकार की पॉलिसी को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार गन्ना के लिए मूल्य निर्धारण हेतु प्रस्तुतिकरण का भी अवलोकन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वाल्मीकिनगर में होने वाली बिहार कैबिनेट बैठक का स्थान बदला, अब पटना में CM नीतीश करेंगे मीटिंग
उद्योग विभाग (Bihar Industries Department) का कामकाज संभालने के बाद शाहनवाज हुसैन बिहार में निवेश आकर्षित करने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से लगातार मुलाकात भी कर रहे हैं. उनसे बिहार में निवेश करने का आग्रह भी कर रहे हैं. उद्योगपतियों के सुझाव पर ही औद्योगिक पॉलिसी को लेकर आज सीएम के साथ यह बैठक हो रही है.
औद्योगिक पॉलिसी में आगे और कैसे सुधार किया जाए, जिससे उद्योगपतियों को लुभाया जा सके, इस विषय पर भी चर्चा हो रही. कुल मिलाकर उद्योगों को बिहार में आकर्षित करने की रणनीति आज की बैठक के बाद तैयार होगी. बिहार में बड़े उद्योग के लिए जमीन एक बड़ी समस्या है लेकिन कृषि और उससे संबंधित छोटे उद्योगों में अपार संभावनाएं हैं. उद्योग विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, मिलेगा 'जश्न ए टीका' अवार्ड