ETV Bharat / city

उपेन्द्र कुशवाहा JDU में शामिल होंगे? मुस्कुरा कर बोले नीतीश- समय का इंतजार कीजिए

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा 'घर वापसी' को लेकर फिलहाल कुछ भी बोलने इनकार कर रहे हैं, लेकिन नीतीश की मुस्कान से तो ऐसा ही लगता है कि बिहार की सियासत में अगले सप्ताह कुछ बड़ा होने वाला है, क्योंकि अगले सप्ताह ही आरएलएसपी ने एक बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि पार्टी प्रमुख इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं.

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 11:39 AM IST

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

पटना: आरएलएसपी एनडीए में शामिल होगी? क्या उपेन्द्र कुशवाहा एक बार फिर नीतीश के साथ काम करेंगे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. हालांकि जेडीयू हो या आरएलएसपी, अटकलों के बारे में कुछ भी बोलने इनकार कर रही है.

एक दशक बाद 'घर वापसी'?
हालांकि पटना में मीडिया से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कहा कि अगले सप्ताह पार्टी की बैठक में भविष्य की रणनीति की घोषणा की जाएगी. तो क्या मान लिया जाए कि अगले सप्ताह उपेन्द्र कुशवाहा की एक दशक बाद 'घर वापसी' हो जाएगी?

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार

'समय का इंतजार कीजिए'
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा करीब एक दशक पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अलग हो गए थे. लेकिन कुछ दिनों से बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा है कि एक बार फिर उपेन्द्र कुशवाहा वापस आ रहे हैं. हालांकि इस पर दोनों पार्टी के नेता खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. हालांकि मंगलवार को सीएम नीतीश से कुशवाहा की जेडीयू में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुरा कर इतना ही कहा- 'समय का इंतजार कीजिए'.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

'इमरजेंसी गलत थी'
दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी के इमरजेंसी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है, इमरजेंसी गलत थी. यह तो हमारे यंग एज की बात है. बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इमरजेंसी के नाम पर लोगों के मौलिक अधिकारों का छीन लिया गया था.

ये भी पढ़ें- '2 हजार रुपये कमाने वाला आज 2 लाख रुपये कमा रहा है, महंगाई तो बढ़ेगी ना'

राहुल गांधी का निजी विचार
नीतीश ने कहा कि इमरजेंसी के विरोध में जेपी के नेतृत्व में सब दल एक साथ आए. उस समय कांग्रेस के विरोध में सभी दल थे. उस समय जनता पार्टी बनी थी. बाद में देश ने इसका जवाब भी दिया था. अब राहुल गांधी उस पर बात कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं, तो ठीक है. यह उनका विचार है.

इनकम टैक्स का अलग है अधिकार
वहीं, फिल्म स्टार पर इनकम टैक्स की रेड हो रही है. कहीं इस पर राजनीति तो नहीं शुरू होगी. इस बात पर सीएम ने कहा, इनकम टैक्स को लेकर नीति बनी हुई है. उसी के मुताबिक कार्रवाई हो रही है. इस तरह के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया जाना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: चैनपुर के मदुरना में नल जल की आधे से ज्यादा योजना बंद

जेल के संचालन को देखना जरूरी
जेल में छापेमारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिल्कुल कार्रवाई की जा रही है. जो चीजें सामने आएंगी, उन पर कार्रवाई की जाएगी. सब चीजों को देखा जा रहा है, जो लोग लगे हैं वो इसे देखेंगे. जब भी समीक्षा की बैठक होती है तो मैं पूछताछ करता रहता हूं.

पटना: आरएलएसपी एनडीए में शामिल होगी? क्या उपेन्द्र कुशवाहा एक बार फिर नीतीश के साथ काम करेंगे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. हालांकि जेडीयू हो या आरएलएसपी, अटकलों के बारे में कुछ भी बोलने इनकार कर रही है.

एक दशक बाद 'घर वापसी'?
हालांकि पटना में मीडिया से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कहा कि अगले सप्ताह पार्टी की बैठक में भविष्य की रणनीति की घोषणा की जाएगी. तो क्या मान लिया जाए कि अगले सप्ताह उपेन्द्र कुशवाहा की एक दशक बाद 'घर वापसी' हो जाएगी?

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार

'समय का इंतजार कीजिए'
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा करीब एक दशक पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अलग हो गए थे. लेकिन कुछ दिनों से बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा है कि एक बार फिर उपेन्द्र कुशवाहा वापस आ रहे हैं. हालांकि इस पर दोनों पार्टी के नेता खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. हालांकि मंगलवार को सीएम नीतीश से कुशवाहा की जेडीयू में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुरा कर इतना ही कहा- 'समय का इंतजार कीजिए'.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

'इमरजेंसी गलत थी'
दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी के इमरजेंसी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है, इमरजेंसी गलत थी. यह तो हमारे यंग एज की बात है. बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इमरजेंसी के नाम पर लोगों के मौलिक अधिकारों का छीन लिया गया था.

ये भी पढ़ें- '2 हजार रुपये कमाने वाला आज 2 लाख रुपये कमा रहा है, महंगाई तो बढ़ेगी ना'

राहुल गांधी का निजी विचार
नीतीश ने कहा कि इमरजेंसी के विरोध में जेपी के नेतृत्व में सब दल एक साथ आए. उस समय कांग्रेस के विरोध में सभी दल थे. उस समय जनता पार्टी बनी थी. बाद में देश ने इसका जवाब भी दिया था. अब राहुल गांधी उस पर बात कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं, तो ठीक है. यह उनका विचार है.

इनकम टैक्स का अलग है अधिकार
वहीं, फिल्म स्टार पर इनकम टैक्स की रेड हो रही है. कहीं इस पर राजनीति तो नहीं शुरू होगी. इस बात पर सीएम ने कहा, इनकम टैक्स को लेकर नीति बनी हुई है. उसी के मुताबिक कार्रवाई हो रही है. इस तरह के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया जाना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: चैनपुर के मदुरना में नल जल की आधे से ज्यादा योजना बंद

जेल के संचालन को देखना जरूरी
जेल में छापेमारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिल्कुल कार्रवाई की जा रही है. जो चीजें सामने आएंगी, उन पर कार्रवाई की जाएगी. सब चीजों को देखा जा रहा है, जो लोग लगे हैं वो इसे देखेंगे. जब भी समीक्षा की बैठक होती है तो मैं पूछताछ करता रहता हूं.

Last Updated : Mar 4, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.