पटना: बिहार बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी के बड़े मंत्री, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं. आज बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया है. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता सहित जिला के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जो जिला में जाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे.
ये भी पढ़ें: सर.. मेरे दलित टोले में आजतक सड़क नहीं बनी, गुस्से में सीएम बोले- लगाओ तो फोन
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन सभी कार्यकाल में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस तरह का प्रशिक्षण देते रहता है. बीजेपी में अपने विचार, सिद्धांत और रणनीति की चर्चा अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से की जाती है. निश्चित तौर पर इस बार भी इसी तरह का प्रशिक्षण भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिया जा रहा है.
जिन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण यहां होगा, वे जिलाें में जाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. इसकी भी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी अपने पदाधिकारियों को देती है. इसी तरह का प्रशिक्षण अभी भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यालय में दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: कारोबारी से 15 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली