नयी दिल्ली/पटना: बिहार से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से उनके मंत्रालय के दफ्तर में मुलाकात की है. सिंधिया के साथ उनकी बैठक करीब 30 मिनट चक चली है. बैठक के दौरान प्रस्तावित बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण आधारित प्रगति, भूमि अधिग्रहण में आ रही बाधाओं तथा अन्य समस्याओं विस्तृत चर्चा की.
ये भी पढ़ें- बिहटा और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जनवरी से शुरू होगा काम, पटना एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो लाइन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वासन दिया कि बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इस बारे में विवेक ठाकुर ने पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से बिहटा एयरपोर्ट हेतु भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्याओं पर बात की और एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा. ताकि रिपोर्ट को यथाशीघ्र केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के पास दिया जा सके.
बता दें बिहार सरकार से पहले मिली 108 एकड़ जमीन की बाउंड्री हो चुकी है. अब रनवे विस्तार के लिए मांगी गई जमीन के मिलने का इंजतार हो रहा है. यहां दो फेज में काम होना था. पहले फेज में इसे 25 लाख सालाना यात्री क्षमता के लिये तैयार करना करने का लक्ष्य रखा गया था. बिहटा में एयरपोर्ट विस्तार का मकसद यह था की बड़े विमानों की आवाजाही हो सके. इसे अंतरराष्ट्रीय विमानों के अनुकूल बनाया जाए जिससे विमानन कंपनियां देश दुनिया के लिए बड़े जहाजों की आवाजाही शुरू कर सके. रनवे विस्तार के बिना यह संभव नहीं हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- पटना: बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर हो: विवेक ठाकुर
फिलहाल रनवे की लंबाई 8200 फीट है. इसे कैटेगरी वन के रनवे के लिये 12 हजार फीट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.बिहटा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रनवे के विकास के लिए 191.5 एकड़ जमीन चाहिये. बिहार सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को मुफ्त में अब तक 108 एकड़ जमीन दी है. 937 करोड़ की लागत से बिहटा में सिविल एन्क्लेव का निर्माण प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें- 'अलाउद्दीन खिलजी हैं तेजस्वी', मांझी की पार्टी बोली- मीसा और तेज प्रताप के बाद लालू की बारी