पटना: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में मिली भारी जीत से बिहार में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Bihar) के नेता काफी उत्साहित हैं. अब वे बिहार में अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की कवायद में जुटने की बात कह रहे हैं. आप के बिहार इकाई कहना है कि नयी कमेटी का गठन होगा. आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान को तेज किया जायेगा. बताते चलें कि बिहार में अभी आम आदमी पार्टी की प्रदेश कमेटी भंग है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बताया कि पंजाब में पार्टी की जीत के बाद पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. बिहार में अभी आम आदमी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है. जनता के मुद्दों को लेकर लगातार काम कर रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने 38 में से 34 जिलाें का भ्रमण किया है. जल्द ही अब बिहार में एक बार फिर से उनका कार्यक्रम तय होने वाला है. बाकी बचे हुए 4 जिलों भी वे भ्रमण करेंगे. इसके बाद प्रदेश में नई प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election : पटना में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ RJD की बैठक, नेताओं का दावा- कार्तिक सिंह की जीत तय
बिहार में अभी भी पार्टी से काफी बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. पार्टी ने बीते दिनों सदस्यता अभियान के तहत जो टोल फ्री नंबर जारी किया था, उस पर कॉल करके प्रदेश के 5 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. पार्टी की नई कमेटी के गठन के बाद ही बड़े पैमाने पर बिहार में एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. बबलू प्रकाश ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पूर्व में ही साफ कह दिया था कि पंजाब पार्टी की प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: MLC प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही बीजेपी में घमासान, सारण से बेटिकट सच्चिदानंद राय के बेटे लड़ेंगे निर्दलीय
दिल्ली में आधी अधूरी सरकार है और कई सारे विभाग सरकार के पास नहीं हैं. ऐसे में काम करने में काफी कठिनाई आती है. पंजाब पूर्ण राज्य है और जब वहां दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा तो देश भर में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा. पार्टी सुप्रीमो का पहले से निर्देश था कि पंजाब प्राथमिकता है. पंजाब जीत के बाद गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. बबलू प्रकाश ने कहा कि दिल्ली मॉडल जब वह पूरे देश में लागू करने की बात करते हैं इसका मतलब जिस प्रकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में वहां काम किया गया है, उसी आधार पर पार्टी जहां भी सरकार बनाएगी, काम करेगी.
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि गरीब और अमीर के बच्चे एक समान शिक्षा हासिल कर सकें. लोगों को सहूलियत वाली और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर अभी बहुत खराब है. ऐसे में प्रदेश में पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को प्राथमिकता पर रखते हुए काम करेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP