ETV Bharat / city

मोतिहारी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 अवैध आरा मिलों को किया ध्वस्त

मोतिहारी में अवैध रुप से संचालित आरा मिलों के विरुद्ध वन विभाग ने कार्रवाई (Action Against Illegal Saw Mill in Motihari) शुरू कर दी है. वन विभाग ने छापेमारी कर आधा दर्जन आरा मिलों को ध्वस्त किया है. पढे़ पूरी खबर...

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 7:07 AM IST

मोतिहारी: वन प्रमंडल मोतिहारी (Forest Division Motihari) ने जिले में संचालित अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने जिला के विभिन्न जगहों पर संचालित 6 अवैध आरा मिलों को ध्वस्त (6 illegal Saw Mill demolished in Motihari ) किया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी के नेतृत्व में वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों के साथ जिला पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई है. वन विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक चली है. बता दें कि वन विभाग के द्वारा छापेमारी नहीं किये जाने के कारण अवैध आरा मिलों का संचालन बेधड़क हो रहा था. जिससे सरकारी राजस्व को हर माह लाखों का चूना लगाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अवैध आरा मिल जब्त करने गए वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा

6 अवैध आरा मिल किए गए ध्वस्त: वन प्रमंडल मोतिहारी श्वेता कुमारी (DFO Shweta Kumari) ने बताया कि जिले के अरेराज स्थित बभनौली,कौआहां और रामपुरवा में अवैध रूप से संचालित अवैध आरा मिल्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 6 अवैध आरा मिल ध्वस्त किए गए है और उनके उपकरणों को भी जब्त किया गया है.

"अवैध आरा मिल के खिलाफ शुरु किए गए इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने 12 सदस्यीय सशस्त्र पुलिस बल को उपलब्ध कराया था. जिला में अभी कई अवैध आरा मिल संचालित हो रहे हैं. जिनको चिह्नित किया जा चुका है. आगे भी अवैध आरा मिल को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी." - श्वेता कुमारी, डीएफओ

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: लकड़ी तस्करों ने 163 हरा पेड़ काटा, 5 टेलर लकड़ी समेत दो ट्रैक्टर जब्त

मोतिहारी: वन प्रमंडल मोतिहारी (Forest Division Motihari) ने जिले में संचालित अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने जिला के विभिन्न जगहों पर संचालित 6 अवैध आरा मिलों को ध्वस्त (6 illegal Saw Mill demolished in Motihari ) किया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी के नेतृत्व में वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों के साथ जिला पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई है. वन विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक चली है. बता दें कि वन विभाग के द्वारा छापेमारी नहीं किये जाने के कारण अवैध आरा मिलों का संचालन बेधड़क हो रहा था. जिससे सरकारी राजस्व को हर माह लाखों का चूना लगाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अवैध आरा मिल जब्त करने गए वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा

6 अवैध आरा मिल किए गए ध्वस्त: वन प्रमंडल मोतिहारी श्वेता कुमारी (DFO Shweta Kumari) ने बताया कि जिले के अरेराज स्थित बभनौली,कौआहां और रामपुरवा में अवैध रूप से संचालित अवैध आरा मिल्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 6 अवैध आरा मिल ध्वस्त किए गए है और उनके उपकरणों को भी जब्त किया गया है.

"अवैध आरा मिल के खिलाफ शुरु किए गए इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने 12 सदस्यीय सशस्त्र पुलिस बल को उपलब्ध कराया था. जिला में अभी कई अवैध आरा मिल संचालित हो रहे हैं. जिनको चिह्नित किया जा चुका है. आगे भी अवैध आरा मिल को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी." - श्वेता कुमारी, डीएफओ

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: लकड़ी तस्करों ने 163 हरा पेड़ काटा, 5 टेलर लकड़ी समेत दो ट्रैक्टर जब्त

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.