पटना: इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने शनिवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने उन्हें देखते ही खदेड़ दिया. साथ ही कई लड़कों को पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले गई. यह अभ्यर्थी बेतिया से पहुंचे थे और इंटर परीक्षा में शामिल होने देने की मांग कर रहे थे.
नहीं मिला इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन नंबर
दरअसल, बेतिया के एक कॉलेज में इंटर के अभ्यर्थी इस बात से परेशान हैं कि उन्हें अब तक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है. 14 जनवरी से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो रही है. जब उन्हें कॉलेज से कोई आश्वासन नहीं मिला तो वे शिक्षा मंत्री का घेराव करने पहुंचे. इनका कहना है कि उन्होंने 1 दिन पहले भी शिक्षा मंत्री से मिलने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें वहां से कोई जवाब नहीं मिला.
बिहार बोर्ड से भी नहीं मिला आश्वासन
इन अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड जाकर भी बात करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला. तब परेशान अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने का निश्चय किया. लेकिन, प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण वहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया
14 जनवरी से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा
इन अभ्यर्थियों की परेशानी मुख्य रूप से यह है कि अगर इन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला तो वे इस साल यह इंटर की परीक्षा नहीं दे पाएंगें. ऐसा होने पर इनका पूरा 1 साल बर्बाद हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि जिस कॉलेज से जिन्होंने इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा, वहां तय संख्या से ज्यादा छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. इसीलिए बिहार बोर्ड ने उसे रिजेक्ट कर दिया.