पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर हाल ही में कुछ खिलाड़ियों ने पैसे लेकर टीम में सेलेक्शन करने के आरोप लगाए थे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इन आरोपों को स्क्रिप्टेड और बेबुनियाद बताया है.
ये भी पढ़ें- BCA जनरल मैनेजर शराब मामला: गेस्ट हाउस का फ्लैट सील, शराब पीने के आरोप में नीरज राठौर गिरफ्तार
दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में प्रेस वार्ता किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि- 'सभी आरोप स्क्रिप्टेड और बेबुनियाद है.' बीसीए की तरफ से जिलों में क्रिकेट से जुड़े गतिविधियों के लिए अधिकृत पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, बीसीए के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह और बीसीए के एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान बीसीए की तरफ से दो ऑडियो जारी किए गए. ऑडियो जारी में आदित्य वर्मा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को अपने बेटे के चयन के लिए धमकाते प्रतीत हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सारण प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन
बीसीए के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने कहा कि- 'आदित्य वर्मा द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और वह भी इसलिए क्योंकि उनके बेटे को ट्रायल में सलेक्ट नहीं किया गया. जिस दिन टीम सिलेक्शन के लिए ट्रायल चल रहा था उस दिन आदित्य वर्मा जबरदस्ती अपने बेटे को टीम में सलेक्ट कराना चाहते थे जबकि उनका बेटा उपस्थित नहीं था.'
आदित्य वर्मा का कहना था कि उनका बेटा अभी अस्वस्थ है इसलिए ट्रायल नहीं देगा. टीम में शामिल किया जाए. संजय सिंह ने कहा कि- 'आदित्य वर्मा के बेटे लखन राजा का रणजी ट्रॉफी और पिछले 5 पारियों के रिकॉर्ड को अगर देखें तो रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. पांच पारियों में चार में लखन राजा शून्य पर आउट हुए हैं. एक पारी में केवल 9 रन बना सके जो आज भी बीसीसीआई के रिकॉर्ड में दर्ज है.'
ये भी पढ़ें- बिहार क्रिकेट लीग से मिला बड़ा मंच, खिलाड़ी बनाएंगे पहचान: फागू चौहान
संजय सिंह ने कहा कि जब उनके बेटे को टीम में शामिल नहीं किया गया उसके बाद आदित्य वर्मा ने कहा कि वह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बर्बाद कर देंगे और उसके बाद से ही इस प्रकार का फिजूल का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसके माध्यम से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की छवि को धूमिल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी धर्मवीर पटवर्धन के ऊपर बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाते हुए दो खिलाड़ियों ने अपनी जुबानी बातों को वीडियो के माध्यम से वायरल कराने का प्रयास किया है. खिलाड़ियों ने जो कुछ भी आरोप लगाया है उसके सारे ऑडियो और वीडियो कैसेट बीसीए के एंटी करप्शन इकाई को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कपिल देव की मौजूदगी में आज से खेली जाएगी बिहार क्रिकेट लीग
बीसीए के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी एंटी करप्शन इकाई से निष्पक्ष जांच की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी ऑडियो क्लिप जारी किए गए हैं इसमें तमाम पर्याप्त सबूत है कि किस प्रकार आदित्य वर्मा कह रहे हैं कि उन्हें सिर्फ अपने बेटे के टीम में सलेक्शन से मतलब है. उनके बेटे की टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ तो अंजाम बीसीए को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- IPL की तर्ज पर बिहार में आज से BCL, कपिल देव करेंगे टूर्नामेंट का आगाज
ये भी पढ़ें- 21 मार्च से शुरू हो रहा है बिहार क्रिकेट लीग, ग्लोबल स्पोर्ट्स चैनल पर होगा लाइव प्रसारण