ETV Bharat / city

Banka Madarsa Blast: 14 दिनों बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, बिहार से लेकर झारखंड तक हो रही जांच - बांका ब्लास्ट

8 जून की सुबह बांका (Banka) के नवटोलिया गांव में स्थित मदरसा में बम धमाका हुआ. इस घटना को 14 दिन बीत गए हैं. जांच कर रही एटीएस की टीम के हाथ कुछ लगे हैं या नहीं, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ सुराग जरूर हाथ लगे हैं. जांच अभी भी जारी है.

बांका ब्लास्ट
बांका ब्लास्ट
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 4:51 PM IST

पटना: बिहार के बांका (Banka) के सदर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मदरसा बम कांड (Madarsa Bomb Blast) के 14 दिन बीत गए हैं. पुलिस के हाथ अब तक कुछ खास नहीं लगा है. हालांकि मदरसा ब्लास्ट मामले में मस्जिद कमेटी के सदस्यों की कुंडली एटीएस (ATS) खंगाल रही है.

मदरसा ब्लास्ट मामले की जांच से कई एजेंसियां जुड़ी हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा 3 दिनों के बाद ही इस ब्लास्ट में साधारण देसी बम प्रयोग करने की बात कही गई थी. हालांकि जांच के दौरान अमोनियम नाइट्रेट (Ammonium Nitrate) का मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ था धमाका- SP

अंतरराज्यीय टीम बनाकर हो रही है जांच
बम विस्फोट में इमाम अब्दुल मुबीन अंसारी की मौत के साथ-साथ आसपास के दो बच्चे भी जख्मी हुए थे. पुलिस द्वारा मस्जिद कमेटी के सचिव को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सचिव से एटीएस और पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. मदरसा ब्लास्ट मामले के बाद एटीएस की टीम अंतरराज्यीय टीम बनाकर जांच में जुटी है. दूसरे राज्यों में रह रहे मौलाना के परिजनों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

ईटीवी भारत Info Gfx
ईटीवी भारत Info Gfx

सभी पहलुओं पर होगी जांच
पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑफ रिकॉर्ड यह बात सामने आ रही है कि इस ब्लास्ट मामले में जितने भी पहलू सामने आएंगे, सभी की जांच की जाएगी. हालांकि मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस मुख्यालय कुछ भी बोलने से बच रहा है.

यह भी पढ़ें- Banka Blast Case: आतंकियों के लिए सेफ जोन माना जाता है बिहार का सीमांचल और मिथिलांचल

कमेटी के सदस्यों की खंगाली जाएगी कुंडली
मदरसा बम ब्लास्ट मामले में एटीएस के सूत्रों से कुछ जानकारियां मिली हैं. उसके अनुसार एटीएस को कुछ साक्ष्य मिले हैं. उन साक्ष्यों के आधार पर अंतरराज्यीय पुलिस के सहयोग से मौलाना के कनेक्शनों का पता लगाया जा रहा है.

एटीएस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आजमगढ़ और मौलाना के पैतृक गांव पहुंचकर मौलाना और कमेटी के सदस्यों की कुंडली खंगाली जाएगी. जांच के सिलसिले में एटीएस और बिहार पुलिस झारखंड के कुछ हिस्सों में भी दबिश दे रही है.

बांका मदरसा ब्लास्ट
बांका मदरसा ब्लास्ट

मौलाना के परिवार और ग्रामीणों से हो रही है पूछताछ
बांका ब्लास्ट मामले में मृतक मौलाना के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ कर सुराग जुटाने की कोशिश हो रही है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों द्वारा मदरसा ब्लास्ट मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है. जांच के सिलसिले में बिहार पुलिस की सूई आजमगढ़ कनेक्शन पर ही जाकर अटक रही है.

यह भी पढ़ें- बांका मदरसा विस्फोट: बिहार में जोरों पर है अल्पसंख्यक सियासत, जानिए इसकी असल वजह

सिमी के आतंकियों का गढ़ माना जाता था आजमगढ़
अंतरराज्यीय पुलिस के सहयोग से मौलाना के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आजमगढ़ की पुलिस से भी उसके कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है. क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया था कि प्राथमिक शिक्षा के बाद वह आगे की तालीम के लिए आजमगढ़ में कई वर्षों तक रह चुका है.

बता दें कि आजमगढ़ सिमी के आतंकियों का गढ़ माना जाता है. ATS और बिहार पुलिस को इस बात की शंका है कि कहीं किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश तो नहीं की जा रही थी. हालांकि जब तक एटीएस और बिहार पुलिस की जांच रिपोर्ट से खुलासा नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मौलाना के शव में मिली कीलें, पुलिस बता रही देसी बम धमाका, उठ रहे ये सवाल

बिहार में चांर जगहों पर हुए ब्लास्ट
बिहार में एक के बाद एक बम धमाके हो रहे हैं. बांका के मदरसा में हुए धमाके की गूंज अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अररिया में विस्फोट हो गया. चंद दिनों बाद दरभंगा और सिवान में भी बम फटा. इन धमाकों में आतंकी कनेक्शन की बात भी आ रही है. एनआईए और आईबी जैसी एजेंसियां जांच में लगी हैं.

बांका: मदरसा में हुआ था धमाका
8 जून की सुबह बांका जिले के नवटोलिया गांव में स्थित मदरसा में बम धमाका हुआ था. इस मामले की जांच पुलिस, एटीएस, एनआईए और अन्य एजेंसियां कर रहीं हैं. अभी तक यह पता नहीं चला है कि बम देसी था या आईईडी. बम कहां से लाया गया था और उसे मदरसा में किसने और क्यों स्टोर किया था?

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. धमाका इतना तेज था कि मदरसा जमींदोज हो गया. मदरसा के मौलाना की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. इस मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि बम मदरसा में कहां से आया और किस योजना के तहत बम लाया या बनाया जा रहा था?

अररिया: हाथ में ही फट गया बम
अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के बुधेश्वरी गांव में 10 जून की देर रात बम फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घायल का नाम अफरोज है. अफरोज के दाये हाथ की तलहथी अलग हो गई. उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किया था.

अफरोज की दो पत्नियां हैं. दूसरी पत्नी से उसका अनबन चल रहा था. पड़ोस के एक व्यक्ति का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था. उसे जान से मारने के लिए अफरोज बम लेकर गया था. वह बम फेंक पाता इससे पहले ही मकान के छड़ से टकराकर गिर गया, जिससे उसके हाथ में ही बम फट गया.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: 72 घंटे बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, खंगाला जा रहा झारखंड से लेकर बंगाल कनेक्शन

दरभंगा: ट्रेन से आए पार्सल में धमाका
दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को धमाका हुआ था. प्लेटफार्म नंबर एक पर कपड़े के एक बंडल में विस्फोट हुआ था. कपड़े का बंडल सिकंदराबाद से सुफियान नाम के व्यक्ति ने बुक किया था. इस मामले में कई टीमें जांच में जुटी हैं. जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस, एफएसएल, आईबी और एटीएस की टीम जांच में जुटी है.

विस्फोट कपड़े की गठड़ी में छिपाकर रखी गई एक छोटी-सी बोतल के केमिकल से हुआ था. आतंकी कनेक्शन के एंगल से भी जांच चल रही है. पुलिस को पार्सल भेजने वाले मो. सुफियान अरशद का पैन कार्ड हाथ लगा है.

सिवान: अनजान शख्स ने झोला दिया, हो गया ब्लास्ट
सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन में रविवार को बम धमाका हुआ. विनोद मांझी अपने बेटे के साथ बाजार से घर लौट रहा था. गांव पहुंचते ही सगीर मियां नाम के व्यक्ति ने उन्हें एक झोला पकड़ा दिया. वह कुछ समझते तब तक उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद विनोद को पटना रेफर कर दिया गया है. उसके बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- Banka Madrasa Blast Update: पुलिस हिरासत में मदरसा सचिव समेत 4 आरोपी, कार बरामद

पटना: बिहार के बांका (Banka) के सदर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मदरसा बम कांड (Madarsa Bomb Blast) के 14 दिन बीत गए हैं. पुलिस के हाथ अब तक कुछ खास नहीं लगा है. हालांकि मदरसा ब्लास्ट मामले में मस्जिद कमेटी के सदस्यों की कुंडली एटीएस (ATS) खंगाल रही है.

मदरसा ब्लास्ट मामले की जांच से कई एजेंसियां जुड़ी हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा 3 दिनों के बाद ही इस ब्लास्ट में साधारण देसी बम प्रयोग करने की बात कही गई थी. हालांकि जांच के दौरान अमोनियम नाइट्रेट (Ammonium Nitrate) का मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ था धमाका- SP

अंतरराज्यीय टीम बनाकर हो रही है जांच
बम विस्फोट में इमाम अब्दुल मुबीन अंसारी की मौत के साथ-साथ आसपास के दो बच्चे भी जख्मी हुए थे. पुलिस द्वारा मस्जिद कमेटी के सचिव को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सचिव से एटीएस और पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. मदरसा ब्लास्ट मामले के बाद एटीएस की टीम अंतरराज्यीय टीम बनाकर जांच में जुटी है. दूसरे राज्यों में रह रहे मौलाना के परिजनों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

ईटीवी भारत Info Gfx
ईटीवी भारत Info Gfx

सभी पहलुओं पर होगी जांच
पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑफ रिकॉर्ड यह बात सामने आ रही है कि इस ब्लास्ट मामले में जितने भी पहलू सामने आएंगे, सभी की जांच की जाएगी. हालांकि मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस मुख्यालय कुछ भी बोलने से बच रहा है.

यह भी पढ़ें- Banka Blast Case: आतंकियों के लिए सेफ जोन माना जाता है बिहार का सीमांचल और मिथिलांचल

कमेटी के सदस्यों की खंगाली जाएगी कुंडली
मदरसा बम ब्लास्ट मामले में एटीएस के सूत्रों से कुछ जानकारियां मिली हैं. उसके अनुसार एटीएस को कुछ साक्ष्य मिले हैं. उन साक्ष्यों के आधार पर अंतरराज्यीय पुलिस के सहयोग से मौलाना के कनेक्शनों का पता लगाया जा रहा है.

एटीएस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आजमगढ़ और मौलाना के पैतृक गांव पहुंचकर मौलाना और कमेटी के सदस्यों की कुंडली खंगाली जाएगी. जांच के सिलसिले में एटीएस और बिहार पुलिस झारखंड के कुछ हिस्सों में भी दबिश दे रही है.

बांका मदरसा ब्लास्ट
बांका मदरसा ब्लास्ट

मौलाना के परिवार और ग्रामीणों से हो रही है पूछताछ
बांका ब्लास्ट मामले में मृतक मौलाना के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ कर सुराग जुटाने की कोशिश हो रही है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों द्वारा मदरसा ब्लास्ट मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है. जांच के सिलसिले में बिहार पुलिस की सूई आजमगढ़ कनेक्शन पर ही जाकर अटक रही है.

यह भी पढ़ें- बांका मदरसा विस्फोट: बिहार में जोरों पर है अल्पसंख्यक सियासत, जानिए इसकी असल वजह

सिमी के आतंकियों का गढ़ माना जाता था आजमगढ़
अंतरराज्यीय पुलिस के सहयोग से मौलाना के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आजमगढ़ की पुलिस से भी उसके कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है. क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया था कि प्राथमिक शिक्षा के बाद वह आगे की तालीम के लिए आजमगढ़ में कई वर्षों तक रह चुका है.

बता दें कि आजमगढ़ सिमी के आतंकियों का गढ़ माना जाता है. ATS और बिहार पुलिस को इस बात की शंका है कि कहीं किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश तो नहीं की जा रही थी. हालांकि जब तक एटीएस और बिहार पुलिस की जांच रिपोर्ट से खुलासा नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मौलाना के शव में मिली कीलें, पुलिस बता रही देसी बम धमाका, उठ रहे ये सवाल

बिहार में चांर जगहों पर हुए ब्लास्ट
बिहार में एक के बाद एक बम धमाके हो रहे हैं. बांका के मदरसा में हुए धमाके की गूंज अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अररिया में विस्फोट हो गया. चंद दिनों बाद दरभंगा और सिवान में भी बम फटा. इन धमाकों में आतंकी कनेक्शन की बात भी आ रही है. एनआईए और आईबी जैसी एजेंसियां जांच में लगी हैं.

बांका: मदरसा में हुआ था धमाका
8 जून की सुबह बांका जिले के नवटोलिया गांव में स्थित मदरसा में बम धमाका हुआ था. इस मामले की जांच पुलिस, एटीएस, एनआईए और अन्य एजेंसियां कर रहीं हैं. अभी तक यह पता नहीं चला है कि बम देसी था या आईईडी. बम कहां से लाया गया था और उसे मदरसा में किसने और क्यों स्टोर किया था?

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. धमाका इतना तेज था कि मदरसा जमींदोज हो गया. मदरसा के मौलाना की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. इस मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि बम मदरसा में कहां से आया और किस योजना के तहत बम लाया या बनाया जा रहा था?

अररिया: हाथ में ही फट गया बम
अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के बुधेश्वरी गांव में 10 जून की देर रात बम फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घायल का नाम अफरोज है. अफरोज के दाये हाथ की तलहथी अलग हो गई. उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किया था.

अफरोज की दो पत्नियां हैं. दूसरी पत्नी से उसका अनबन चल रहा था. पड़ोस के एक व्यक्ति का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था. उसे जान से मारने के लिए अफरोज बम लेकर गया था. वह बम फेंक पाता इससे पहले ही मकान के छड़ से टकराकर गिर गया, जिससे उसके हाथ में ही बम फट गया.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: 72 घंटे बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, खंगाला जा रहा झारखंड से लेकर बंगाल कनेक्शन

दरभंगा: ट्रेन से आए पार्सल में धमाका
दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को धमाका हुआ था. प्लेटफार्म नंबर एक पर कपड़े के एक बंडल में विस्फोट हुआ था. कपड़े का बंडल सिकंदराबाद से सुफियान नाम के व्यक्ति ने बुक किया था. इस मामले में कई टीमें जांच में जुटी हैं. जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस, एफएसएल, आईबी और एटीएस की टीम जांच में जुटी है.

विस्फोट कपड़े की गठड़ी में छिपाकर रखी गई एक छोटी-सी बोतल के केमिकल से हुआ था. आतंकी कनेक्शन के एंगल से भी जांच चल रही है. पुलिस को पार्सल भेजने वाले मो. सुफियान अरशद का पैन कार्ड हाथ लगा है.

सिवान: अनजान शख्स ने झोला दिया, हो गया ब्लास्ट
सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन में रविवार को बम धमाका हुआ. विनोद मांझी अपने बेटे के साथ बाजार से घर लौट रहा था. गांव पहुंचते ही सगीर मियां नाम के व्यक्ति ने उन्हें एक झोला पकड़ा दिया. वह कुछ समझते तब तक उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद विनोद को पटना रेफर कर दिया गया है. उसके बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- Banka Madrasa Blast Update: पुलिस हिरासत में मदरसा सचिव समेत 4 आरोपी, कार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.