ETV Bharat / city

दूसरी सूची में तीन वर्तमान विधायकों का कटा टिकट, अश्विनी चौबे के बेटे भी हुए बेटिकट

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में बीजेपी ने तीन सिटिंग विधायक के टिकट काट दिए हैं. इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को भी टिकट नहीं दिया है.

ashwini choubey son in bihar election
अश्विनी चौबे, अर्जित शाश्वत
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:28 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसी सूची के जारी होते ही साफ हो गया कि पार्टी ने तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को भी टिकट नहीं दिया गया है.

देखें वीडियों
बीजेपी ने सीवान, अमनौर और चिरपटिया के उम्मीदवार बदले दूसरे चरण के नामांकन से पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 46 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने 3 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. चनपटिया से प्रकाश राय का टिकट कट गया है और वहां से पार्टी ने उमाकांत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि सीवान से व्यास देव प्रसाद सिंह का टिकट कट गया है और वहां से ओमप्रकाश यादव उम्मीदवार हैं. वहीं, अमनौर से शत्रुघ्न तिवारी का टिकट कट गया और वहां से कृष्ण कुमार मंटू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

अर्जित शाश्वत के बदले रोहित पांडे पर भरोसा

कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भागलपुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को भी टिकट मिल सकता है. लेकिन पार्टी ने रोहित पांडे पर अपना भरोसा जताया है. अश्विनी चौबे लगातार पार्टी से नाराज चल रहे थे और अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया कि पद पर रहते हुए परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया जा सकता. अगर परिवार के किसी सदस्य को टिकट दिलवाना है तो पद छोड़ना होगा.

  • बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे 'नेताजी', थम गई लोगों की निगाहेंhttps://t.co/uYlfkslg4k

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना से सभी विधायक मैदान में
पटना से तमाम विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है. नंदकिशोर यादव, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण कुमार फिर उम्मीदवार होंगे. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बीजेपी में टिकट बंटवारे से पहले कई स्तर पर समीक्षा की जाती है और उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगाती है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है.

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसी सूची के जारी होते ही साफ हो गया कि पार्टी ने तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को भी टिकट नहीं दिया गया है.

देखें वीडियों
बीजेपी ने सीवान, अमनौर और चिरपटिया के उम्मीदवार बदले दूसरे चरण के नामांकन से पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 46 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने 3 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. चनपटिया से प्रकाश राय का टिकट कट गया है और वहां से पार्टी ने उमाकांत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि सीवान से व्यास देव प्रसाद सिंह का टिकट कट गया है और वहां से ओमप्रकाश यादव उम्मीदवार हैं. वहीं, अमनौर से शत्रुघ्न तिवारी का टिकट कट गया और वहां से कृष्ण कुमार मंटू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

अर्जित शाश्वत के बदले रोहित पांडे पर भरोसा

कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भागलपुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को भी टिकट मिल सकता है. लेकिन पार्टी ने रोहित पांडे पर अपना भरोसा जताया है. अश्विनी चौबे लगातार पार्टी से नाराज चल रहे थे और अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया कि पद पर रहते हुए परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया जा सकता. अगर परिवार के किसी सदस्य को टिकट दिलवाना है तो पद छोड़ना होगा.

  • बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे 'नेताजी', थम गई लोगों की निगाहेंhttps://t.co/uYlfkslg4k

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना से सभी विधायक मैदान में
पटना से तमाम विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है. नंदकिशोर यादव, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण कुमार फिर उम्मीदवार होंगे. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बीजेपी में टिकट बंटवारे से पहले कई स्तर पर समीक्षा की जाती है और उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगाती है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.