पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को व्यापार मंच की बैठक आयोजित की गई. इसमें मंच के संयोजक राजेश गुप्ता, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
व्यापारियों के बीच जाकर काम करेगा बीजेपी व्यापार मंच
बैठक में राज्य में व्यापारी वर्ग की स्थिति पर चर्चा की गई. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि व्यापार मंच का दायित्व बड़ा है. लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी ने व्यापारियों के कल्याण के लिए पैकेज की घोषणा की है. व्यापार मंच का दायित्व है कि उस पैकेज का फायदा राज्य के व्यापारियों को मिले. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी व्यापार मंच बिहार के व्यापारियों के बीच जाकर काम करेगा.
चीन में बने सामानों पर एन्टी डंपिंग टैक्स
वहीं चाईनीज ऐप बैन करने को प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने स्वागत योग्य कदम बताया.उन्होंने कहा कि चीन का मोबाइल एप्प प्रतिबंधित किया गया ये अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि सीमा पर जवाब देने के साथ ही भारत अब चीन में बने सामानों पर भी एन्टी डंपिंग टैक्स लगाएगा.
देश में शुरू होगा कई वस्तुओं का उत्पादन
संजय जायसवाल ने कहा कि देश आत्मनिर्भर कैसे बने, पीएम मोदी उस दिशा में काम कर रहे हैं. कई वस्तुओं का उत्पादन देश में शुरू होगा. जिसके बाद और सामानों पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे