पटना: मोकामा विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बेउर जेल में बंद विधायक अनंत सिंह बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना नामांकन करने बाढ़ पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अनंत सिंह ने निर्वाचन पदाधिकारी और एसडीएम सुमित कुमार के सामने पर्चा भरा. मोकामा विधायक अनंत सिंह ने राजद प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा.
नीतीश की जगह जेल में है
वहीं उनकी पत्नी नीलम देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. नीलम देवी का प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरना सेफ राजनीति है. अगर अनंत सिंह का नामांकन रद्द होता है, तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रहेंगे अन्यथा वह अपना नाम वापस ले लेंगे. लेकिन बुधवार को कुछ कारण बस नीलम देवी का नामांकन नहीं हो पाया, गुरुवार को नीलम देवी का नामांकन होगा. इस दौरान मोकामा विधायक अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में राज्य में राजद की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि वे जिस भी पार्टी में रहे हैं, उनकी सरकार बनी है.
और पढ़ें- अंदाज-ए-नामांकन : प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार भीख मांगते हुए पहुंचे पर्चा दाखिल करने
बता दें, कि अनंत सिंह मोकामा से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. उन्होंने जदयू का दामन छोड़ने की घोषणा चुनाव से पहले से ही कर रहे थे. इस बार मोकामा में जदयू विधायक उम्मीदवार राजीव लोचन का सीधा मुकाबला राजद के उम्मीदवार अनंत सिंह से है, जो काफी दिलचस्प हो गया है.